scorecardresearch
 

एक्ट्रेसेज के खिलाफ अश्लील पोस्ट का आरोप, 7 साल पुराने केस में फंसे KRK, जानें पूरा मामला

सोमवार को केआरके को पुलिस ने हिरासत में लिया था. केआरके को कई एक्टर्स और मॉडल्स के खिलाफ सोशल मीडिया पर वल्गर टेक्स्ट पोस्ट करने के पुराने मामले में हिरासत में लिया गया था. वो अपने विवादित ट्वीट्स की वजह से आए दिन विवादों में रहते हैं. सलमान संग भी उनका पंगा जारी है.

Advertisement
X
कमाल राशिद खान
कमाल राशिद खान

एक्टर और फिल्ममेकर कमाल राशिद खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोमवार को उन्हें मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में लिया. अटकलें हैं वो न्यू ईयर मनाने के लिए विदेश निकल रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया. जानते हैं किस मामले में केआरके को पुलिस ने हिरासत में लिया.

Advertisement

किस केस में हिरासत में गए केआरके?
पुलिस के मुताबिक, केआरके को दर्जनों से ज्यादा फीमेल एक्टर्स और मॉडल्स के खिलाफ सोशल मीडिया पर वल्गर टेक्स्ट पोस्ट करने के पुराने मामले में हिरासत में लिया गया था. केआरके को मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने ले जाया गया. पुलिस ने उन्हें नोटिस देने के बाद छोड़ा. एक्टर के खिलाफ वर्सोवा पुलिस ने 2016 केस में लुकआउट नोटिस जारी किया था.

केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा?
केआरके ने ट्वीट कर इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया था. उन्होंने लिखा- मैं एक साल से मुंबई में हूं. मैं लगातार कोर्ट की दी हुई सारी डेट्स को टाइम पर अटेंड कर रहा हूं. आज मैं नए साल के सेलिब्रेशन के लिए दुबई जा रहा था. लेकिन मुंबई पुलिस ने मुझे एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, मैं 2016 में दर्ज केस में वॉन्टेड हूं. सलमान खान कहता है उसकी टाईगर 3 फिल्म मेरी वजह से फ्लॉप हुई है. अगर मैं किसी भी सूरत में पुलिस स्टेशन या जेल के अंदर मर जाता हूं, तो आप सबको पता होना चाहिए कि ये एक कत्ल है. और आप सबको पता है कि कौन जिम्मेदार है. कमाल राशिद खान ने अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और न्यूज चैनल्स को टैग किया.

Advertisement

कमाल राशिद खान अक्सर ही अपने विवादित ट्वीट्स की वजह से चर्चा में रहते हैं. वो आए दिन सेलेब्स से पंगा लेते हैं. उनपर सेलेब्स को बिना बात के बदमान करने के इल्जाम हैं. वो कई बार जेल की हवा खा चुके हैं. लेजेंडरी एक्टर ऋषि कपूर और इरफान खान के लिए विवादित पोस्ट करने पर भी केआरके को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बार-बार गिरफ्तारी देने के बाद भी केआरके के कंट्रोवर्सियल ट्वीट बंद नहीं हुए हैं. सलमान खान संग उनका पंगा अभी तक जारी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement