scorecardresearch
 

कंगना रनौत ने सुजैन खान की बहन फराह को किया ब्लॉक, क्या मुंबई पुलिस बनी वजह?

फराह ने सोशल मीडिया पर बताया है कि कंगना ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है. उन्होंने कंगना पर तंज कसते हुए लिखा है- खुद को बॉलीवुड की क्वीन बताने वालीं ने मुझे अभी-अभी ब्लॉक कर दिया है. मैंने कुछ तो जरूर ऐसा बोला होगा कि कंगना बुरा मान गईं.

Advertisement
X
फराह खान अली
फराह खान अली

एक्ट्रेस कंगना रनौत बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. जब से एक्ट्रेस ने अपना ट्विटर हैंडल खुद संभाला है, उनके बयान ज्यादा तल्ख और कड़े हो गए हैं. एक्ट्रेस किसी भी शख्स पर निशाना साधने से गुरेज नहीं करती हैं. उन्होंने हाल ही में मुंबई पुलिस तक को घेर लिया था. इस बीच जब ज्वेलरी डिजाइनर फराह खान अली ने उन्हें कुछ सुझाव देने की कोशिश की, तो मालूम चला कि कंगना ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है.

Advertisement

कंगना ने किया फराह को ब्लॉक

फराह ने सोशल मीडिया पर बताया है कि कंगना ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है. उन्होंने कंगना पर तंज कसते हुए लिखा है- खुद को बॉलीवुड की क्वीन बताने वाली ने मुझे अभी-अभी ब्लॉक कर दिया है. मैंने कुछ तो जरूर ऐसा बोला होगा कि कंगना बुरा मान गईं. फराह ने हंसने वाले इमोजी का भी इस्तेमाल किया है जो दिखाता है कि उन्हें कंगना के इस एक्शन से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

मुंबई पुलिस पर कंगना का तंज

अब मालूम हो कि हाल ही में कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉर्ट शेयर कर बताया था कि उनके बारे में आपत्तिजनक बाते कही जा रही हैं. उन्होंने दावा किया था कि मुंबई पुलिस की तरफ से उन पोस्ट को लाइक किया गया है. कंगना ने लिखा था- मुंबई पुलिस के नाम पर आप धब्बा हैं. सिर्फ मुझे नहीं कई लोगों को उस ट्वीट का नोटिफिकेशन मिला है जिसे आपने लाइक किया था. एक पीड़ित को हमेशा दोषी दिखाना तो आपका धंधा बन गया है. झूठ बोलने की कोशिश मत कीजिए.

Advertisement

कंगना के इसी ट्वीट पर फराह ने आपत्ति दर्ज करवाई थी. उन्होंने मुंबई पुलिस की तारीफ करते हुए लिखा था- हो सकता है कि आप एक बड़ी स्टार हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप मुंबई पुलिस के बारे में ऐसे बोलें. वो सभी सरकारी अधिकारी हैं और करोड़ों लोगों की जिंदगी उन पर निर्भर करती है. फराह ने एक और ट्वीट कर यहां तक कहा था कि कंगना को सिर्फ जरूरी मुद्दे उठाने चाहिए. उन्हें कोरोना और बेरोजगारी पर ट्वीट करना चाहिए.

लगता है कि कंगना रनौत को फराह का ये अंदाज पसंद नहीं आया. उन्होंने फराह के सवालों का जवाब तो नहीं दिया लेकिन उन्हें सीधे ब्लॉक करना ठीक समझा. मालूम हो कि इससे पहले भी फराह की कंगना संग तू-तू मैं-मैं हो चुकी है. कंगना की बहन रंगोली संग भी उनका ट्विटर वॉर देखने को मिला था.

Live TV

Advertisement
Advertisement