एक्ट्रेस कंगना रनौत के किसी बयान पर पूरे बॉलीवुड का उनके खिलाफ खड़े हो जाना अब आम बात हो गई है. कंगना का तल्ख अंदाज उन्हें कई मौकों पर मुसीबत में डाल चुका है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो चुकी है. लेकिन इस सब के बावजूद भी उनके रवैये में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अब किसानों के चल रहे आंदोलन पर कंगना के एक ट्वीट ने बवाल मचा दिया है.
कंगना-दिलजीत में ट्विटर वॉर
कंगना ने हाल ही में किए एक ट्वीट में शाहीन बाग वाली दादी को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी. पहले तो उन्होंने दावा किया कि वो दादी किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुईं और बाद में उन्होंने कह दिया कि ये 100 रुपये के लिए कहीं भी आ जा सकती हैं. अब वैसे तो कंगना ने अपने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. कंगना के उस ट्वीट को आधार बनाकर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने कंगना पर निशाना साधा. उन्होंने महिंदर कौर नाम की दादी का वीडियो शेयर करते हुए पूरा सच बताया. इसके बाद कंगना रनौत ने दिलजीत को करण जौहर का पालतू बता दिया और कई तरह के निजी हमले कर दिए. उन्होंने दिलजीत पर चमचागिरी करने के आरोप भी लगा दिए.
लेकिन इस सब पर दिलजीत ने तंज कसते हुए कह दिया- झूठ बोलना और फिर लोगों को भड़काना, उनकी भावनाओं के साथ खेलना, ये सब तो आप अच्छे से जानती हैं कंगना जी. वहीं क्योंकि कंगना ने उन्हें पालूत कह दिया था, इसलिए इस पर भी उन्होंने जोरदार पलटवार किया. दिलजीत ने लिख दिया- तूने जितने लोगों के साथ फिल्म की है, क्या तू सभी की पालतू है?.
दिलजीत के साथ खड़ा बॉलीवुड
अब इस ट्विटर वॉर में दिलजीत को पूरे बॉलीवुड का समर्थन हासिल होता दिख रहा है. स्वरा भास्कर से लेकर अंगद बेदी तक, कई सेलेब्स ने खुलकर दिलजीत का सपोर्ट किया है. उन्हें पंजाब की आन-बान और शान बताया जा रहा है. अगर स्वरा दिलजीत को हीरो कह रही हैं तो वहीं श्रुति सेठ उन्हें पंजाबियों की शान कह रही हैं. अंगद बेदी ने भी दिलजीत के स्टैंड का खुलकर स्वागत किया है.
Diljit Dosanjh is a STAR! Dil-jit actually! 🔥🔥😍😍👏🏽👏🏽🤩🤩 @diljitdosanjh
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 3, 2020
Hindustaniyo aur punjabiyon di shaan @diljitdosanjh https://t.co/j0Y5LvRNnf
— Shruti Seth (@SethShruti) December 3, 2020
I love @diljitdosanjh
— Kubbra Sait (@KubbraSait) December 3, 2020
-end credits-
Aa kitti gal!! Thank you pitaji @BishanBedi @diljitdosanjh Dosanjhwala do read. https://t.co/ynsfaEmTPt
— ANGAD BEDI “Anshuman Saxena” (@Imangadbedi) December 3, 2020
सोशल मीडिया पर सभी के ये ट्वीट वायरल हो चुके हैं. लेकिन इस ट्विटर वॉर की वजह से एक बार फिर सोशल मीडिया पर दो स्टार्स के फैन्स एक दूसरे से भिड़ गए हैं. अब ये लड़ाई कंगना बनाम दिलजीत ना होकर उनके फैन्स की बन गई है.