scorecardresearch
 

कंगना पर अनूप सोनी का निशाना, इंडस्टी छोड़कर राजनीति कर लें ज्वाइन

कंगना का यूं पूरी इंडस्ट्री को कोसना किसी को भी पसंद नहीं आ रहा है. रवीना टंडन और अनुभव सिन्हा के बाद अब टीवी एक्टर अनूप सोनी ने भी कंगना को आईना दिखाया है.

Advertisement
X
अनूप सोनी
अनूप सोनी

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ड्रग्स को लेकर जो बयानबाजी की है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में तो कई सेलेब्स ने कंगना के बयान पर आपत्ति दर्ज करवाई है. कंगना का यूं पूरी इंडस्ट्री को कोसना किसी को भी पसंद नहीं आ रहा है. रवीना टंडन और अनुभव सिन्हा के बाद अब टीवी एक्टर अनूप सोनी ने भी कंगना को आईना दिखाया है.

Advertisement

अनूप सोनी ने भी कंगना पर बोला हमला

अनूप सोनी ने कंगना को राजनीति में जाने की नसीहत दे दी है. उन्होंने एक्ट्रेस पर तंज कसते हुए कहा है- अगर किसी को भी ऐसा लगता है कि इंडस्ट्री के 90 प्रतिशत लोग ड्रग्स पर हैं, तो उन्हें इस गंदी जगह को छोड़ देना चाहिए. उन्हें फिर तो गंगा से भी पवित्र इंडस्ट्री ज्वाइन करनी चाहिए. राजनीति भी कर सकती हैं. अब अनूप सोनी ने कंगना का नाम तो नहीं लिया है लेकिन उनका निशाना उन्हीं की तरफ है. अनूप से पहले रवीना ने भी कहा था कि एक खराब सेब पूरी टोकरी को खराब नहीं कर सकता. वहीं अनुभव ने तो यहां तक कह दिया था कि कंगना खुद ड्रग्स पर होंगी.

ड्रग विवाद पर कंगना पड़ीं अकेली?

Advertisement

अब कंगना रनौत को इन हमलों से फर्क पड़ रहा होगा, ऐसा मुश्किल लगता है. वे एक हमले का दो ट्वीट कर जवाब देने में विश्वास रखती हैं. कंगना सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ ट्वीट कर रही हैं. ड्रग्स मुद्दे पर तो उन्होंने किसी भी बड़े सितारे को नहीं बख्शा है. एक्ट्रेस कभी सभी को ड्रग टेस्ट करवाने को कह रही हैं तो कभी जेल में डालने की बात कह रही हैं.

मालूम हो कि ये सारा विवाद सुशांत केस से जुड़ा हुआ है. जब से ये बात सामने आई है कि सुशांत को ड्रग दिया जा रहा था, या कह लीजिए वे खुद ले रहे थे, तभी से बॉलीवुड और उसका ड्रग कनेक्शन विवादों में चल रहा है.

Advertisement
Advertisement