एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ बीएमसी की तरफ से की गई कार्रवाई की सभी तरफ आलोचना हो रही है. इस विवाद में अब महाराष्ट्र के राज्यपाल भी सक्रिय हो गए हैं. कंगना की अनुपस्थिति में उनके ऑफिस को तोड़ना सभी को गलत लग रहा है. अब इसी कड़ी में IMPPA ने भी बीएमसी की क्लास लग दी है. IMPPA ने कंगना के खिलाफ लिए गए इस एक्शन को ठीक नहीं माना है.
कंगना के समर्थन में IMPPA
Indian Motion Pictures Producers' Association के प्रेसिडेंट टी.पी अग्रवाल ने बीएमसी की कार्रवाई पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है- ये सब ना तो सरकार के लिए अच्छा है और ना ही कंगना के लिए. महराष्ट्र सरकार या फिर कह लीजिए बीएमसी की तरफ से जो भी एक्शन लिया गया है वो बिल्कुल गलत है और उसकी निंदा होनी चाहिए. कोर्ट ने जरूर उस तोड़फोड़ पर रोक लगा दी थी,लेकिन तब तक बीएमसी अपना काम कर चुकी थी. कम से कम उन्हें कंगना का इंतजार तो करना ही चाहिए था. कंगना से पूछना चाहिए था कि उन्होंने ये क्यों बनाया, अगर जवाब सही नहीं लगता तो कार्रवाई करते. ऐसा तो कहीं नहीं होता कि एक दिन में नोटिस दिया गया और फिर बिल्डिंग धाराशायी कर दी जाए.
वहीं टी.पी अग्रवाल ने कंगना के बयानों का भी स्वागत नहीं किया है. उनकी माने तो कंगना ने ड्रग्स विवाद में जिस तरह से बयानबाजी की है, वो गलत है. उनके मुताबिक पूरी इंडस्ट्री को ड्रग एडिक्ट बताना ठीक नहीं है. ऐसा करने से बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई जरूरी फंड रुक सकते हैं. वहीं उन्हें ये भी लगता है कि कंगना के नेपोटिज्म के ऊपर दिए गए बयान भी सही नहीं है. उनकी नजरों में नेपोटिज्म हर फील्ड में हैं.