scorecardresearch
 

कंगना रनौत के वो विवादित बयान जिन्होंने बॉलीवुड में ला दिया भूचाल!

हमेशा बेखौफ होकर बोलने वालीं कंगना रनौत कई बार अपने बयानों की वजह से विवादों में भी फंस जाती हैं. उनके कई ऐसे बयान देखे गए हैं जिनकी वजह से ना सिर्फ नई डिबेट की शुरूआत हुई हैं, बल्कि कई मौकों पर एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया गया है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

एक्ट्रेस कंगना रनौत बॉलीवुड की बड़ी स्टार्स में गिनी जाती हैं. उनकी हर फिल्म दर्शकों के दिल पर राज करती हैं. लेकिन जो कंगना फिल्मों में अपने किरदारों के जरिए लोकप्रियता हासिल करती हैं, वहीं कंगना सोशल मीडिया पर अपने बयानों से भूचाल लाने की ताकत रखती हैं. हमेशा बेखौफ होकर बोलने वालीं कंगना रनौत कई बार अपने बयानों की वजह से विवादों में भी फंस जाती हैं. उनके कई ऐसे बयान देखे गए हैं जिनकी वजह से ना सिर्फ नई डिबेट की शुरूआत हुई हैं, बल्कि कई मौकों पर एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया गया है.

Advertisement

कंगना ने मुंबई को बताया POK

कंगना रनौत का ये बयान तो अब लंबे समय तक सभी को याद रहने वाला है. उनके इस एक बयान की वजह से महाराष्ट्र अस्मिता को लेकर एक नई जंग छिड़ गई है. एक तरफ कंगना तो शिवसेना सांसद संजय राउत पर निशाना साध रही हैं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड का एक तबका उन्हें आईना दिखाने की कोशिश कर रहा है. हर कोई कंगना पर मुंबई के अपमान का आरोप लगा रहा है. कंगना का बयान था- शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना आऊं. पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरह क्यों लग रहा है?

पाक में परफॉर्म कर रहे हिंदुस्तानी कलाकारों को लगाई फटकार

Advertisement

कंगना रनौत अपने ट्वीट के जरिए हमेशा देश भक्ति की बात करती रहती हैं. लेकिन उन ट्वीट्स की वजह से कई बार वे ज्यादा ही खुलकर बोल देती हैं. एक मौके पर कंगना ने एक्ट्रेस शबाना आजमी पर निशाना साधते हुए कहा था- शबाना आजमी जैसे लोग ही cultural exchange की बात करते हैं. ये वहीं लोग हैं जो भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग के साथ खड़े होते हैं. मुझे तो समझ नहीं आता कि उन्होंने कराची में एक इवेंट का आयोजन क्यों किया जबकि उरी हमले के बाद से पाकिस्तानी आर्टिस्ट को बैन कर दिया गया है. ये इंडस्ट्री देश द्रोहियों से भरी हुई है जो सिर्फ दुश्मन के हौसलों को बढ़ाती हैं. कंगना के इस बयान पर काफी विवाद हुआ था. फिर इस बात पर डिबेट छिड़ गई थी ये कौन फैसला करेगा कि- ये देशद्रोही है और ये देशभक्त.

तापसी-स्वरा को बताया बी ग्रेड एक्ट्रेस

कंगना रनौत ने कई मौकों पर बॉलीवुड के एक तबके को काफी नीचा दिखाया है. कभी वे नेपोटिज्म के नाम पर करण जौहर पर निशाना साधती हैं,तो कभी वे दूसरे सेलेब्स की चु्प्पी पर भी हमला करती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ था तापसी और स्वरा के साथ जब देश में सुशांत की मौत के बाद नेपोटिज्म पर डिबेट तेज हो गई थी. उस समय कंगना ने एक इंटरव्यू में तापसी-स्वरा को बी ग्रेड एक्ट्रेस बता दिया था. उनका वो बयान खूब वायरल हुआ था. तापसी ने भी कंगना पर हमला करते हुए कहा था- लगता है फिर ग्रेड सिस्टम शुरू हो गया है.

Advertisement

बॉलीवुड और ड्रग

ड्रग विवाद भी सुशांत की मौत के बाद शुरू हुआ है. इस विवाद पर कंगना रनौत ने काफी टफ स्टैंड लिया है. उन्होंने ट्वीट कर ऐसे दावे किए हैं कि 99 प्रतिशत सेलेब्स ड्रग लेते हैं. उन्होंने यहां तक कहा है कि अगर उन सेलेब्स का टेस्ट किया गया,तो सभी जेल में होंगे. अब कंगना के ये बयान उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में अकेला कर रहे हैं. बॉलीवुड का पूरा एक तबका कंगना के खिलाफ लगातार बोल रहा है. कोई उन्हें राजनीति ज्वाइन करने को कह रहा है तो कोई झूठा बता रहा है.

नेपोटिज्म पर कंगना के विवादित बोल

कंगना का फेवरेट टॉपिक हमेशा से ही नेपोटिज्म रहा है. करण के शो पर शुरू हुआ ये टॉपिक आज भी सुर्खियों में बना हुआ है. इसका क्रेडिट कंगना को ही जाता है. उन्होंने कई सेलेब्स पर नेपोटिज्म का आरोप लगा उन पर निजी हमले किए हैं. उन्होंने करण को नेपोटिज्म का प्रतीक बताया है, महेश भट्ट पर मारने का आरोप लगाया है और स्टार किड्स पर आउटसाइडर्स को बुली करने की बात कही है. हर बार निशाने पर कोई और होता है, लेकिन कंगना का मुद्दा हमेशा नेपोटिज्म ही रहता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement