एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ड्रग विवाद पर कई चौंकाने वाले खुलाने किए हैं. सुशांत केस में जब से ड्रग एंगल सामने आया है, कंगना ने पूरे बॉलीवुड को अपने निशाने पर ले लिया है. एक्ट्रेस ने यहां तक कहा है कि 90 प्रतिशत सेलेब्स ड्रग एडिक्ट हैं और हर कोई ड्रग पार्टियों में शामिल होता है. कंगना के इन बयानों ने बॉलीवुड में भूचाल ला दिया और एक नई डिबेट शुरू हो गई. लेकिन लगता है अब इस विवाद में खुद कंगना रनौत भी फंस गई हैं.
कंगना ने माना वो ड्रग एडिक्ट थीं
कंगना रनौत का सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कंगना रनौत ये मान रही हैं कि एक वक्त वे ड्रग एडिक्ट बन गई थीं. उनका ये स्टेटमेंट अपने आप में एक नए विवाद को शुरू करने के लिए काफी है. जो एक्ट्रेस लगातार पूरे बॉलीवुड को ड्रग विवाद पर घेरने की कोशिश करे और फिर खुद एक वीडियो में माने की वो भी ड्रग एडिक्ट है, तो हैरानी तो होती है.
उस वीडियो मे कंगना कह रही हैं- मैं सिर्फ 15 साल की उम्र में घर से भाग गई थी. फिर कुछ ही सालों में एक फिल्म स्टार बन गई. लेकिन अपने शुरुआती सालों में मैं एक ड्रग एडिक्ट थी. मेरी जिंदगी में कई कांड हुए. मैं शुरुआत में ही ऐसे लोगों के बीच आ गई जिस वजह से काफी दिक्कत हुई. अब कंगना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. कई लोग इस पर रिएक्ट भी कर रहे हैं.
क्या बॉलीवुड करेगा रिएक्ट
वैसे मालूम हो कि कंगना ने ये जरूर पहले बताया है कि वे उन पार्टियों में शामिल हुई हैं जहां पर ड्रग्स चलते थे. उन्होंने ही एक बयान दिया था कि उन पार्टियों में कोकीन का काफी इस्तेमाल होता है. लेकिन अब उन बयानों के बीच कंगना का ये पुराना वीडियो कई सवाल खड़े कर रहा है. ये देखने वाली बात होगी अगर इस वीडियो पर अब बॉलीवुड सेलेब्स रिएक्ट करते हैं या नहीं.