scorecardresearch
 

कंगना रनौत के PoK बयान पर कांग्रेस ने की पुलिस से शिकायत, दर्ज होगी FIR?

खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र में कांग्रेस की एक इकाई ने कंगना रनौत के बयान पर आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं वकील काशिफ खान देशमुख ने भी कंगना के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने अंधेरी पुलिस स्टेशन में कंगना के बयान पर आपत्ति दर्ज करवाई है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने फिल्मी करियर में कई मौकों पर विवादित बयान दिए हैं. अपने बेखौफ अंदाज में कंगना हमेशा खुलकर बोलने में विश्वास रखती हैं. अपने उसी अंदाज की वजह से उन्होंने मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी. लेकिन वो बयान एक्ट्रेस के लिए अब एक बड़ा सिर दर्द बन गया है. जो विवाद सिर्फ एक ट्वीट से शुरू हुआ था, अब पुलिस स्टेशन तक जा पहुंचा है.

Advertisement

कंगना के खिलाफ पुलिस में शिकायत

खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र में कांग्रेस की एक इकाई ने कंगना रनौत के बयान पर आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं वकील काशिफ खान देशमुख ने भी कंगना के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने अंधेरी पुलिस स्टेशन में कंगना के बयान पर आपत्ति दर्ज करवाई है. दोनों ही शिकायत में एक बात कॉमन है. कंगना रनौत पर मुंबई की छवि खराब करने का आरोप लगा है. ऐसा कहा गया है कि उनके बयानों की वजह से दो वर्ग के लोगों में नफरत फैलाने की कोशिश हुई है.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने अभी तक कंगना के खिलाफ कोई भी FIR दर्ज नहीं की है. पुलिस की तरफ से बस ये बताया गया है कि वे अभी मामले की जांच कर रहे हैं. ऐसे में अब क्या मुंबई पुलिस की तरफ से कंगना के खिलाफ FIR दर्ज की जाती है या नहीं, ये अपने आप में बड़ा सवाल है. वैसे कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत जरूर मुंबई पुलिस स्टेशन में की गई है, लेकिन ये सारा विवाद भी मुंबई पुलिस की वजह से ही शुरू हुआ था.

Advertisement

क्या है पूरा विवाद?

याद दिला दें, कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया था कि मुंबई पुलिस उन पोस्ट को लाइक कर रही है जिसमें उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. पुलिस ने जरूर उसे फेक बताया, लेकिन कंगना हमलावर हो गई थीं. उसके बाद ही संजय राउत ने बयान दे दिया था कि कंगना को मुंबई नहीं आना चाहिए. उनके उस बयान पर कंगना ने कहा था- शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना आऊं. पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरह क्यों लग रहा है?

अब उस बयान के बाद से तो पूरी बॉलीवुड में भूचाल आ गया. कई सेलेब्स ने कंगना के बयान की आलोचना की, वहीं दूसरी तरफ शिवसेना ने तो महाराष्ट्र अस्मिता का मुद्धा उठा एक्ट्रेस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. 

Advertisement
Advertisement