एक्ट्रेस कंगना रनौत के पीओके वाले बयान के बाद से वे लगातार सभी के निशाने पर आ रही हैं. हर कोई उन्हें या तो मुंबई की महानता बता रहा है या फिर उन्हीं के बयान को शर्मनाक कह रहा है. कंगना के साथ फिल्म सिमरन में काम कर चुके हंसल मेहता ने भी कुछ ऐसा ही रिएक्शन दिया है. उन्होंने कंगना के बयान पर नाराजगी व्यक्त की है.
हंसल हुए कंगना से नाराज
हंसल मेहता ने ट्वीट कर लिखा था- क्या आप मुंबई की खासियत जानते हैं. आप इस शहर के खिलाफ कितना भी बोल लें, लेकिन फिर भी ये शहर हाथ खोलकर आपका स्वागत करेगा. विनम्रता सीखनी है तो मुंबई से सीखें. अब हंसल ने अपने ट्वीट में कंगना का नाम तो नहीं लिया था लेकिन उनका इशारा उन्हीं की तरफ था. अब कहने को तो हंसल ने भी दूसरे सेलेब्स की तरह कंगना की आलोचना की थी, लेकिन डायरेक्टर तो दूसरी वजहों से सुर्खियों में आने लगे. दरअल हंसल ने कंगना संग फिल्म सिमरन में काम किया था. ऐसे में एक यूजर ने यही सवाल डायरेक्टर से पूछ लिया. सवाल था- आपने कंगना संग सिमरन फिल्म की थी. अब आप उनके खिलाफ बोल रहे हैं. क्या अब आपके उनके साथ अच्छे संबंध नहीं हैं?
Disagreements mean not on good terms? https://t.co/PUXPIAg0NM
— Hansal Mehta (@mehtahansal) September 4, 2020
अब यूजर के इस सवाल पर हंसल ने बेहतरीन जवाब दिया है. वे मानते हैं कि अलग विचार होना कोई गुनाह नहीं है. वे ट्वीट कर लिखते हैं- किसी से सहमत होने का मतलब ये तो नहीं होता कि हमारे उनके साथ अच्छे रिश्ते नहीं हैं. मालूम हो कि हंसल मेहता भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कुछ समय पहले उन्होंने भी ये कहा था कि अब वे इस बॉलीवुड से नाता नहीं रखते हैं. उन्होंने अनुभव सिन्हा की तरह अपना ट्विटर प्रोफाइल बदल लिया था. अब उस समय क्योंकि नेपोटिज्म की वजह से कई सेलेब्स को घेरा जा रहा था, ऐसे समय में उन्होंने खुद को उस विवाद से दूर करने के लिए ऐसा किया था.