बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि देश की सबसे सफल महिलाओं में शुमार की जाने लगी हैं. और खास बात तो ये है कि एक्ट्रेस ने ये कामयाबी बहुत कम उम्र में हासिल कर ली है. कंगना रनौत कभी भी किसी का भी विरोध करने से पीछे नहीं हटती हैं और उन्हें ये हुनर मिला है उनकी मां से. कंगना ने अपनी मां का आजतक को दिया हुआ एक इंटरव्यू शेयर किया है जिसमें वे शिवसेना को लताड़ती नजर आ रही हैं और अपनी बेटी का बचाव करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर कर कंगना ने बताया है कि कि उनकी मां का रवैया शिवसेना के खिलाफ ठीक वैसा ही नजर आ रहा है जैसा बचपन में वे एक्ट्रेस को डांटा करती थीं.
एक्ट्रेस कंगना रनौत की मां आशा रनौत ने कहा कि अपनी बेटी कंगना को मैंने हमेशा यही सीख दी है कि वे हमेशा सच बोलें और सच बोलने से कभी ना डरें. मुझे खुशी है कि मेरी बेटी ऐसा कर रही है. मगर मेरी बेटी के साथ शिवसेना ने अच्छा सलूक नहीं किया. शिवसेना डरपोक है, कायर है. उसने एक छोटी सी बेटी के साथ अन्याय किया है और सभी ने ये देखा है. सभी मेरी बेटी के सपोर्ट में हैं और कोई भी शिवसेना का समर्थन नहीं कर रहा है. 15 सालों में एक-एक पैसा जोड़कर मेरी बेटी ने ऑफिस बनाया, हम लोग के पास इतना पैसा कभी नहीं था कि हम इतना बड़ा ऑफिस बना पाते, मेरी बेटी ने इसके लिए खूब संघर्ष किया है.
माता जी जैसे बचपन में हमारी क्लास लगाती थी वही क्लास उन्होंने शिव सेना की भी लगादी, यह चण्डी रूप से शिव सेना का तो पता नहीं लेकिन मुझे आज भी बहुत डर लगता है । https://t.co/twPuXdLTkm
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 12, 2020
कंगना-शिवसेना में जुबानी जंग तेज
कंगना रनौत ने अपनी मां के इस 4 मिनट लंबे इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- माता जी जैसे बचपन में हमारी क्लास लगाती थीं वही क्लास उन्होंने शिव सेना की भी लगा दी. यह चण्डी रूप से शिव सेना का तो पता नहीं लेकिन मुझे आज भी बहुत डर लगता है. बता दें कि शिवसेना और कंगना रनौत में जुबानी जंग देखने को मिल रही है जो धीरे-धीरे बड़ा रूप ले रही है.