scorecardresearch
 

भिवंडी बिल्डिंग हादसे पर कंगना ने शिवसेना को घेरा, 'भगवान जाने क्या होगा मुंबई का'

कंगना ने एक बार फिर अपनी भड़ास शिवसेना और बीएमसी पर निकाली है. महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत गिरने के मामले में कंगना ने राज्य की सरकार पर निशाना साधा है. मालूम हो इस हादसे में अबतक 41 लोग मारे गए हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कंगना रनौत शिवसेना के खिलाफ मुखर होकर बोल रही हैं. कंगना ने उद्धव ठाकरे और संजय राउत पर कई बार तीखे वार किए हैं. जिसके जवाब में बीएमसी ने पिछले दिनों अवैध निर्माण का हवाला देकर कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस के कुछ हिस्सों पर बुलडोजर चलाया. बीएमसी की इस कार्रवाई पर अभी तक कंगना का गुस्सा शांत नहीं हुआ है.

Advertisement

कंगना का शिवसेना पर हमला
तभी तो कंगना ने एक बार फिर अपनी भड़ास शिवसेना और बीएमसी पर निकाली है. महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत गिरने के मामले में कंगना ने राज्य की सरकार पर निशाना साधा है. मालूम हो इस हादसे में अबतक 41 लोग मारे गए हैं.

कंगना रनौत ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए लिखा- उद्धव ठाकरे, संजय राउत, बीएमसी जब मेरा घर गैर कानूनी तरीके से तोड़ रहे थे, उस वक्त उतना ध्यान इस बिल्डिंग पर दिया होता तो आज यह लगभग पचास लोग जीवित होते. इतने जवान तो पुलवामा में पाकिस्तान में नहीं मरवाए जितने मासूमों को आपकी लापरवाही मार गयी, भगवान जाने क्या होगा मुंबई का.

कंगना का ट्वीट

 

जबसे बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ मचाई है एक्ट्रेस महाराष्ट्र की सरकार पर तंज कसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं. कंगना बीएमसी की कार्रवाई को उनके सपनों का बलात्कार बता चुकी हैं.

Advertisement

कंगना ने अपने ऑफिस में हुई तोड़फोड़ की तस्वीरें शेयर कर ट्वीट में लिखा था- एक उम्र बीत जाती है घर बनाने में और तुम आह भी नहीं करते बस्तियाँ जलाने में. यह देखो क्या से क्या कर दिया मेरे घर को क्या यह बलात्कार नहीं? दूसरे ट्वीट में लिखा- यें बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का.

 

Advertisement
Advertisement