scorecardresearch
 

Kangana Ranaut सीता के किरदार में आएंगी नजर, बोलीं- जय सिया राम

कंगना रनौत ने इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए फिल्म का ऐलान किया है. डायरेक्टर अलौकिक देसाई की इस केवी विजेंद्र प्रसाद ने लिखा है. केवी विजेंद्र प्रसाद, बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजमौली के पिता है. फिल्म 'सीता - द इंकार्नेशन' के पोस्टर को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, 'सीता - द इंकार्नेशन. इस बेहद टैलेंटेड टीम के साथ काम करने के लिए मैं खुश हूं. सीता राम के आशीर्वाद के साथ. जय सिया राम.' 

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंगना ने नई फिल्म का ऐलान
  • सीता के रोल में नजर आएंगी कंगना
  • अलौकिक देसाई करेंगे निर्देशन

फिल्म 'सीता' काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में रामायण की कहानी को 'सीता - द इंकार्नेशन' के दृष्टिकोण से दिखाया जाने वाला है. ऐसे में सभी के मन में सवाल था कि आखिर कौन-सी एक्ट्रेस इस फिल्म में काम करेंगी. अब कंगना रनौत ने ऐलान किया है कि वह अलौकिक देसाई के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाली हैं.

Advertisement

कंगना बनेंगी सीता

कंगना रनौत ने इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए फिल्म का ऐलान किया है. डायरेक्टर अलौकिक देसाई की इस केवी विजेंद्र प्रसाद ने लिखा है. केवी विजेंद्र प्रसाद, बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजमौली के पिता है. फिल्म 'सीता - द इंकार्नेशन' के पोस्टर को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, 'सीता - द इंकार्नेशन. इस बेहद टैलेंटेड टीम के साथ काम करने के लिए मैं खुश हूं. सीता राम के आशीर्वाद के साथ. जय सिया राम.' 

वहीं डायरेक्टर अलौकिक देसाई ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'ये मेरे जीवन का सबसे गौरवान्वित पल है कि देवी लक्ष्मी की कृपा से मैं अपना ड्रीम डायरेक्शन प्रोजेक्ट अनाउंस कर रहा हूं. सीता - द इनकार्नेशन. थ्रिलर का मेरा अहसास अपने चरम पर है क्योंकि 'बाहुबली' के लेखक के.वी.विजेंद्र प्रसाद सर कहानी लेखक के तौर पर और मनोज मुंतशिर डायलॉग व लिरिक्स राइटर के तौर पर मेरे साथ जुड़ रहे हैं.'

Advertisement

जाहिर तौर पर इस अनाउंसमेंट के बाद अब फैंस कंगना रनौत के 'सीता' के लुक का इंतजार रहेगा. बता दें कि कंगना रनौत को हाल ही फिल्म थलाइवी में देखा गया था. उनके पास इस समय इंदिरा गांधी की बायोपिक फिल्म 'इमरजेंसी', धाड़क और तेजस में काम कर रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement