
कंगना रनौत ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में कांग्रेस की प्रेजिडेंट सोनिया गांधी से सवाल किए हैं. शिवसेना संग हुए विवाद पर कंगना रनौत ने सोनिया गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं. जानते हैं कंगना ने अपने ट्वीट में क्या लिखा है.
कंगना के सोनिया गांधी से सवाल
कंगना लिखती हैं- आदरणीय सोनिया गांधी जी, एक महिला होने के नाते क्या जिस तरह आपकी महाराष्ट्र की सरकार ने मेरे साथ बिहेव किया उससे आपको दुख नहीं हुआ. क्या आप डॉ. अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए अपनी सरकार से अनुरोध नहीं कर सकते?
दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा- आज वेस्ट में पले बढ़े और भारत में रहते हैं. आपको महिलाओं के संघर्ष की जानकारी होगी. जब आपकी खुद की सरकार महिलाओं का उत्पीड़न कर रही है और कानून-व्यवस्था का मजाक उड़ा रही है, तो इतिहास आपकी चुप्पी पर न्याय करेगा. मुझे उम्मीद है कि आप इस मामले में हस्तक्षेप करेंगी.
You have grown up in the west and lived here in India. You may be aware of the struggles of women. History will judge your silence and indifference when your own Government is harassing women and ensuring a total mockery of law and order. I hope you will intervene 🙏@INCIndia
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 11, 2020
इसके अलावा कंगना रनौत ने बाला साहब ठाकरे को अपना सबसे पसंदीदा आइकन बताया है. ट्वीट लिख कहा कि- बाला साहब ठाकरे का सबसे बड़ा डर ये था कि शिवसेना एक दिन गठबंधन करेगी और कांग्रेस बन जाएगी. कंगना ने अपने ट्वीट में कहा कि मैं जानना चाहती हूं कि आज बाला साहब अपनी पार्टी की ये स्थिति देखकर क्या महसूस कर रहे होंगे.
बता दें, बीएमसी ने हाल ही में कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस के कुछ हिस्से पर बुलडोजर चलाया. कंगना के खिलाफ इसे जवाबी कार्रवाई बताया जा रहा है. क्योंकि कंगना सुशांत सिंह की मौत के बाद से शिवसेना और मुंबई पुलिस पर निशाना साध रही हैं.