बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इनदिनों अपनी फिल्म धाकड़ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म से कंगना का पहला लुक तो काफी समय पहले ही जारी कर दिया गया था मगर एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग शुरू की है. इस फिल्म में वे एक स्पाए के रोल में नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग के बीच में एक्ट्रेस ने कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने की ठानी और वे घूमने निकल पड़ीं.
कंगना रनौत ने अपनी कुछ तस्वीरें ट्विटर पर साझा की हैं जिसमें वे सतपुरा नेशनल पार्क के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा रही हैं. कंगना ने तीन तस्वीरें साझा की हैं जिसमें देखा जा सकता है कि वे खूबसूरत नजारों को कैमरे में कैद कर रही हैं और अपनी फोटोग्राफी स्किल्स दिखा रही हैं. एक्ट्रेस सफारी राइड का मजा लेती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- इस सुहाने रविवार के दिन मैं सतपुरा टाइगर रिसर्व पहुंची. बड़े से मादा चीते के अलावा मैंने यहां कुछ और अद्भुत जानवर भी देखे. यहां के खूबसूरत दृश्यों ने मुझे हैरान कर दिया. @MPTourism को मेरा शुक्रिया कि मुझे यहां इतना खूबसूरत दिन बिताने का मौका मिला.
On this lovely Sunday went on safari in Satpura Tiger Reserve, saw some gorgeous animals along with a big male tiger, spectacular lakes and scenery took my breath away. Thank you @MPTourism and forest department here for this amazing day, had a wonderful time indeed, thank you 🙏 pic.twitter.com/IIvhH1UbxV
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 14, 2021
बड़े प्रोजेक्ट्स का हैं हिस्सा
बता दें कि कुछ दिन पहले ही कंगना रनौत मध्यप्रदेश में धाकड़ फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंची हैं. फिल्म का निर्देशन रजनीश घाई कर रहे हैं. इस मूवी में कंगना रनौत के अलावा अर्जुन रामपाल भी अहम किरदार प्ले करते नजर आएंगे. धाकड़ के अलावा कंगना रनौत के पास तेजस और थलाइवी जैसी फिल्में भी हैं. दोनों ही फिल्मों से कंगना रनौत का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है जिसे फैन्स भी पसंद कर रहे हैं. थलाइवी में कंगना रनौत देश की दिग्गज पॉलिटिशियन जयललिता का रोल प्ले करती नजर आएंगी.