हाल ही में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने ट्विटर पर एंट्री मारी और सभी को चौंका दिया. एक्ट्रेस का इंस्टा और ट्विटर हैंडल कंगना रनौत टीम के नाम से उनकी टीम देखती थी. इसी माध्यम से वे अपनी बात और भावनाएं पोस्ट और वीडियो के जरिए लोगों तक रखती थीं. मगर हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर अपनी टीम के अकाउंट को रिप्लेस कर खुद उसकी कमांड अपने हाथों में ले ली और सोशल मीडिया पर पहली बार दर्शकों से सीधे तौर पर जुड़ गईं
बता दें कि कंगना रनौत की बेबाकी की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जितना पसंद किया जाता है उतना ही उनके विरोध करने वाले लोग भी हैं. अब सोमवार के दिन बायकॉट कंगना रनौत ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. आलोचकों ने कंगना का ट्विटर पर स्वागत जमकर किया और उनका मजाक बनाने लगे. मगर इसके बाद ही कुछ ऐसा हुआ जिसने पासा कुछ ही देर में पलट दिया और कंगना को भी अपने फैन्स पर गर्व महसूस होने लगा.
क्या डिप्रेशन में थे सुशांत सिंह राजपूत? हैंडराइटिंग ने खोला राज
कंगना रनौत का बेबाक स्वभाव तो किसी से भी छिपा नहीं है. ये तो सभी जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में कंगना रनौत शुरुआत से ही काफी मुखर हैं और एक्टर की सुसाइड को प्लान्ड मर्डर बता रही हैं. इसके अलावा वे और वे कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स और पॉलिटीशियन्स को इस मामले में घसीट रही हैं और उनपर तरह-तरह के इल्जाम लगा रही हैं. सही मायने में कहें तो ट्रोल्स की नजर में वे सुशांत सुसाइड केस के तर्ज पर बॉलीवुड में अपने साथ हुए भेदभाव को उजागर करती और मूवी माफिया पर अपनी भड़ास निकालती नजर आईं. अब जो लोग उनकी इस बात से बिल्कुल भी इत्तेफाक नहीं रखते हैं उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल कर दिया. मगर इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि कंगना के चाहने वालों की कमी नहीं है. कुछ ही समय में कंगना रनौत के फैन्स उनके सपोर्ट में आगे आ गए और उनकी जमकर हौसलाफजाई की.
इंतजार खत्म, सामने आई मिर्जापुर 2 की रिलीज डेट, इस दिन आ रहे हैं भौकाल दिखाने
इस बात की खुशी कंगना ने ट्वीट के जरिए साझा की और उन्होंने सभी फैन्स का शुक्रिया भी अदा किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- टुकड़े गैंग ने मेरा बहिष्कार किया, अपमान किया, माफिया ने मुझे शर्मिंदा करने की कोशिश की, मगर मेरे दोस्तों ने आज मेरी लाज उसी तरह रखी जैसे श्री कृष्ण ने द्रौपदी की लाज रखी थी, धन्यवाद दोस्तों. #झांसी_की_रानी_कंगना.
नेपोटिज्म के खिलाफ काफी मुखर कंगना
बता दें कि एक्ट्रेस के चाहने वालों की कमी नहीं है. उनकी एक्टिंग से लेकर उनके अंदाज तक को खूब पसंद किया जाता है. कंगना अपने दिल की बात कहने में जरा भी नहीं हिचकती हैं और अपने हिस्से का सच बड़ी बेबाकी से सबके सामने रखती हैं. बॉलीवुड में नेपोटिज्म के खिलाफ वे आवाज उठाती हैं और अपने करियर की चिंता किए बिना महेश भट्ट, सलमान खान और करण जौहर जैसे बड़े सेलिब्रिटीज से भी पंगा लेने में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं.