scorecardresearch
 

Dhaakad के सुपर फ्लॉप होने पर Kangana Ranaut ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 2022 खत्म नहीं हुआ, बहुत उम्मीदें हैं

कंगना रनौत की सुपर फ्लॉप फिल्म धाकड़ के बुरी तरह पिटने पर लोगों ने खूब मजे लिए थे. कंगना रनौत का मजाक भी उड़ाया था. उनकी फ्लॉप फिल्म को लोगों ने सेलिब्रेट किया. अब इसी फ्लॉप मूवी के बिजनेस पर कंगना ने पहली बार रिएक्ट किया है. जानें कंगना रनौत ने अपनी सफाई में क्या लिखा.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धाकड़ ने सिर्फ कमाए 4 करोड़
  • बनी कंगना की सुपर फ्लॉप फिल्म
  • एक्शन अवतार में दिखी थीं कंगना

बॉलीवुड डीवा कंगना रनौत की इस साल रिलीज हुई फिल्म धाकड़ बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिटी. फिल्म के लिए 4 करोड़ कमाना तक मुश्किल हुआ. कंगना रनौत ने फिल्म में जबरदस्त एक्शन किया. लेकिन उनका ये एक्शन भी धाकड़ को डूबने से नहीं बचा सका. अब कंगना ने धाकड़ के फ्लॉप होने पर पहली बार रिएक्ट किया है.

Advertisement

कंगना ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा?

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. इनमें कंगना रनौत को बॉक्स ऑफिस क्वीन ऑफ इंडिया का टैग दिया गया है. कंगना ने इस पोस्ट में लिखा- 2019 में मेरे पास मणिकर्णिका थी. 160 करोड़ की सुपरहिट फिल्म. 2020 कोविड का साल था. 2021 में मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म रिलीज हुई. थलाइवी, जो ओटीटी पर आई और इसे खूब सफलता मिली.

कंगना रनौत की पोस्ट

बोलो जपनाम... कौन है 'आश्रम' का भोपा स्वामी? जिसने बाबा निराला की काली करतूतों में दिया साथ

कंगना को ढेर सारी उम्मीदें

रियलिटी शो लॉकअप का उदाहरण देते हुए कंगना ने लिखा- अपने खिलाफ मैं बहुत सारी निगेटिविटी बनते हुए देखती हूं. लेकिन 2022 लॉकअप की होस्टिंग के साथ ब्लॉकबस्टर साल रहा. ये साल अभी खत्म नहीं हुआ है. मुझे ढेर सारी उम्मीदें हैं. मालूम हों, कंगना रनौत ने इस साल रियलिटी शो लॉकअप के साथ बतौर होस्ट डेब्यू किया था. इस शो ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई रिकॉर्ड बनाए. ये शो ऑल्ट बालाजी का सबसे बड़ा शो साबित हुआ.

Advertisement

अंबानी परिवार ने होने वाली बहू के लिए रखी 'अरंगेत्रम' सेरेमनी, देखें राधिका मर्चेंट का शानदार डांस

बात करें कंगना की फिल्म धाकड़ की तो, ये सिनेमाघरों में 20 मई को रिलीज  हुई थी. कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 के साथ इसका क्लैश हुआ था. बॉक्स ऑफिस की ये जंग भूल भुलैया 2 ने शानदार कमाई के साथ जीती. ये फिल्म अभी तक कमाई कर रही है. वहीं कंगना की मूवी 1 हफ्ते से पहले ही सिमट गई थी. कंगना रनौत की सुपर फ्लॉप फिल्म धाकड़ के बुरी तरह पिटने पर लोगों ने खूब मजे लिए थे. कंगना रनौत का मजाक भी उड़ाया था. उनकी फ्लॉप फिल्म को लोगों ने सेलिब्रेट किया.

कंगना की अपकमिंग फिल्मों में तेजस और सीता शामिल हैं.

 

Advertisement
Advertisement