scorecardresearch
 

कंगना रनौत ने पोस्ट में किया बॉलीवुड के 'दुर्योधन' और 'शकुनि' का जिक्र, ऋतिक रोशन से जुड़ा है मामला

कंगना ने पोस्ट शेयर कर लिखा था कि कैसा कलयुग आ गया है. न जाने किस तरह के एक्टर्स एतिहासिक फिल्मों में लिए जा रहे हैं. अब इस बार जो कंगना ने पोस्ट शेयर की है, उसमें उन्होंने ऋतिक रोशन संग उनकी लड़ाई में कूदे कुछ एक्टर्स-डायरेक्टर्स की क्लास लगाई है. 

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने फॉम में आई हुई हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने विचार रकने से वह पीछे नहीं हट रही हैं. दरअसल, कुछ दिनों पहले डायरेक्टर नितेश तिवारी ने 'रामायण' की घोषणा की थी. उसमें बताया था कि वह फिल्म में 'राम' रणबीर कपूर को बनाएंगे और आलिया भट्ट 'सीता' बनेंगी. इसके अलावा रावण के रोल में साउथ सुपरस्टार नजर आएगा.

Advertisement

इसके लिए कंगना ने पोस्ट शेयर कर लिखा था कि कैसा कलयुग आ गया है. न जाने किस तरह के एक्टर्स एतिहासिक फिल्मों में लिए जा रहे हैं. अब इस बार जो कंगना ने पोस्ट शेयर की है, उसमें उन्होंने ऋतिक रोशन संग उनकी लड़ाई में कूदे कुछ एक्टर्स-डायरेक्टर्स की क्लास लगाई है. 

कंगना ने शेयर की पोस्ट
कंगना ने लिखा है- बीते दिन जो मैंने पोस्ट शेयर की थी, उसके आगे की ही कहानी मैं आपको आज बताने जा रही हूं. इंडस्ट्री में 'दुर्योधन' और 'शकुनि' की जोड़ी सबसे खराब है. खुद को ये दोनों फिल्म इंडस्ट्री के गॉसिप मिनिस्टर कहते हैं, जबकि दोनों ही जलनखोर और इनसिक्योर इंसान हैं. पूरी फिल्म इंडस्ट्री यह बात जानती है. ये दोनों ही सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के पीछे रहे. इन दोनों ने ही उसको यह सब करने के लिए उकसाया था. इन दोनों ने मिलकर मेरे बारे में भी बहुत कुछ खराब बोला. फैलाया. इससे पहले ये दोनों मेरी पर्सनल लाइफ में इनटरफियर करते रहे और करियर में मुझे हैरेस करते रहे. 

Advertisement
कंगना रनौत पोस्ट
कंगना रनौत पोस्ट

"जब मैंने मेरे खिलाफ हो रही चीजों को लेकर पब्लिक में खुलकर बोला तो ये दोनों कुछ समय के लिए चुप बैठ गए. मैं आज जहां हूं, शायद खराब स्थिति में हो सकती हूं, पर मैं आज यह वचन लेती हूं कि जिस दिन भी मैं पावर में आई, इन दोनों की इनलीगल चीजों के बारे में खुलासा करूंगी. किस तरह के डार्क वेब, हैकिंग और इललीगल चीजों में ये दोनों हैं, मैं सबकुछ बताऊंगी. इतना कुछ है इन दोनों के बारे में कि दोनों जेल तक जा सकते हैं."

"आप सभी लोगों का शुक्रिया. इतनी शांति से आप लोग मेरी बात सुन रहे हो. पढ़ रहे हो. आज के समय में दोनों के करियर नीचे की ओर जा रहे हैं तो दोनों अचानक से अपनी पर्सनल लाइफ पर गौर करने लगे. इससे पहले दोनों के साथ काम करने में भी बहुत मुश्किलें लोगों को झेलनी पड़ती थीं. आज के समय में सोशल मीडिया ही न्यूज का एकमात्र जरिया है जो लोगों तक सिर्फ सच्चाई पहुंचा रहा है. इंटरनेट के जरिए मैं खुलकर अपनी बात रख पा रही हूं. मेरे शब्दों का हेर-फेर नहीं होता. वरना इन लोगों ने मुझे नीचा गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ी."

कंगना रनौत ने अपनी इस पोस्ट में किसी एक्टर-डायरेक्टर का नाम तो नहीं लिया. सिर्फ निशाना साधा है. हालांकि, जो लोग समझदार हैं, वे समझ गए होंगे कि आखिर कंगना किन दो लोगों के लिए यह सब लिख रही हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement