देश दुनिया की तमाम बातों पर बेबाक अपनी राय देने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने स्वामी विवेकानंद की बर्थ एनिवर्सरी पर ट्वीट करके लोगों को विवेकानंद जयंती की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही कंगना ने बताया है कि किस तरह विवेकानंद द्वारा दुनिया को दी गई सीखों ने उनके जीवन पर प्रभाव डाला है. कंगना का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब रीट्वीट किया जा रहा है.
कंगना रनौत ने विवेकानंद की एक तस्वीर साझा की है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जब मैं खो गई थी तो आपने मुझे ढूंढा, जब मैं नहीं समझ पा रही थी कि मुझे कहां जाना है तब आपने मेरा हाथ थामा. जब मेरा दुनिया से मोहभंग हो गया और मुझमें कोई उम्मीद नहीं बची थी तब आपने मुझे वजह दी. कोई भी शख्स या ईश्वर आपसे बढ़कर नहीं है मेरे गुरु. मेरे अस्तित्व का हर कतरा आपका है."
When I was lost you found me, when I had no where to go you held my hand, when I was disillusioned by the world had no hope you gave me purpose. There is no being no God higher than you my Guru, you own every bit of my being.... #NationalYouthDay #SwamiVivekanandJayanti pic.twitter.com/h3HG936biM
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 12, 2021
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही फिल्म थलाइवी में जयललिता का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म के लिए कंगना रनौत ने अपना वजन काफी हद तक बढ़ाया था जिसके चलते वह सुर्खियों में रही थीं. इसके अलावा इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म से उनका लुक पहले ही रिलीज किया जा चुका है.
धाकड़ में दिखेगा धाकड़ अंदाज
कंगना फिल्म में जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी जिसके लिए वह काफी समय से फिजिकल ट्रेनिंग भी कर रही हैं. फिल्म की शूटिंग के लिए वह हाल ही में भोपाल के लिए रवाना हुई थीं. कंगना इससे पहले भी कई फिल्मों में जबरदस्त एक्शन करती नजर आ चुकी हैं लेकिन ये पहली बार होगा कि जब वह किसी अंडरकवर एजेंट का किरदार निभाती दिखाई पड़ेंगी.