scorecardresearch
 

'तनु वेड्स मनु' की सक्सेस के बाद कंगना को आया घमंड? प्रोड्यूसर बोले- उसके बाद तो...

आनंद ने कहा- मैं भी बतौर इंसान बदल चुका हूं. 'तनु वेड्स मनु' और 'रांझणा' को दर्शकों का इतना प्यार मिला, उसकी सक्सेस देखकर तो मेरे भी तेवर बदल गए थे.

Advertisement
X
कंगना रनौत, आर माधवन
कंगना रनौत, आर माधवन

डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु 2' को इतने साल हो गए रिलीज हुए, लेकिन प्यार आज भी मिलता है. दोनों ही फिल्मों में कंगना रनौत लीड रोल में नजर आई थीं. रिपोर्ट्स आई थीं कि कंगना और आनंद के बीच फिल्म की शूटिंग के दौरान क्रिएटिव इशूज हुए. फिल्म में आर माधवन भी लीड हीरो के रोल में नजर आए थे. हाल ही में आनंद एल राय ने कंगना संग हुए डिफ्रेंस पर बात की. डायरेक्टर का कहना था कि सिर्फ कंगना ही नहीं, बल्कि वो खुद भी फिल्म की रिलीज और सक्सेस के बाद बदल गए. हां, अगर आगे मैं 'तनु वेड्स मनु 3' बनाने का सोचता भी हूं तो भी मैं कंगना को ही कास्ट करना चाहूंगा. 

Advertisement

डायरेक्टर का खुलासा
आनंद ने कहा- मैं भी बतौर इंसान बदल चुका हूं. 'तनु वेड्स मनु' और 'रांझणा' को दर्शकों का इतना प्यार मिला, उसकी सक्सेस देखकर तो मेरे भी तेवर बदल गए थे. बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में आनंद ने कहा- अगर हम कंगना रनौत की बात करें तो 'तनु वेड्स मनु' साल 2011 में रिलीज हुई थी. फिर साल 2013 में कंगना ने 'क्वीन' जैसी फिल्म की जो शानदार रही. इसके बाद कंगना 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में नजर आईं. एक एक्टर की लाइफ में ग्राफ होता है जो समय के साथ बदलता है. बतौर डायरेक्टर मैं कभी अपने काम में खुद को रिपीट नहीं करना चाहूंगा. जब भी करूंगा अलग करने की कोशिश करूंगा. कंगना ग्रो करना चाहती थीं और वो आगे बढ़ रही थीं. शायद हमारे साथ एक चीज ये अच्छी हुई कि हम सभी सक्सेस के भूखे थे और अपनी एक स्पेस बनाना चाहते थे. 

Advertisement

"मैंने हमेशा से यही सोचा है कि मैं एक बहुत आसान फिल्म में काम नहीं करना चाहता हूं. हम कभी चाहते ही नहीं थे कि चीजें आसान हों. मेरे मन में ये न आए कि यार, ये तो मेरे लिए बहुत आसान है. जब कंगना सक्सेस देखकर 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के लिए आईं तो वो थोड़ी काम को लेकर सख्त दिखीं. और मुझे ये चीज उनकी अच्छी लगी."

'तनु वेड्स मनु' कंगना के लिए एक करियर डिफाइनिंग फिल्म थी. साल 2006 में कंगना ने अनुराग बसु की फिल्म 'गैंगस्टर' से डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए कंगना ने काफी सारे अवॉर्ड्स भी जीते. 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के लिए हम लोग काफी एक्साइटेड थे. सोचा था कि हम इस फिल्म से अपनी ऑडियन्स को सरप्राइज करेंगे. हम लोग पैसा कमाने के बारे में नहीं सोच रहे थे, बस ऑडियन्स का प्यार चाहते थे. जो कि मिला भी. 

बता दें कि आनंद एल राय को लेकर खबर आ रही है कि वो 'तनु वेड्स मनु 3' बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement