scorecardresearch
 

'ड्रग्स लेकर मस्त हैं... इतना खून खराबा', बोलीं कंगना रनौत, 'एनिमल' मेकर्स पर उठाए सवाल

कंगना ने फिल्म के मेकर्स पर सवाल उठाए और कहा कि इतना खून दिखाया और कोई कानून नाम की चीज नहीं. कंगना ने कहा- किस तरह की फिल्म है आप देख लीजिये. बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाती है पेट्रियार्की वाली फिल्म, ओहो. देख के लगता है कि कहां से निकल रहे हैं ये लोग तालियां सीटियां मारने?

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

साल 2023 में रिलीज हुई रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म जितनी जबरदस्त हिट हुई थी, उतनी गहन इसके टॉपिक पर चर्चा भी हुई थी. फिल्म को महिला विरोधी बताया गया था. अब सांसद-एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस पर अपनी राय दी है. कंगना ने फिल्म को मिसॉजिनी से भरपूर बताया है. एक्ट्रेस के मुताबिक एनिमल सिर्फ मस्ती के लिए बनाई गई एक फिल्म है, जिसका कोई आधार नहीं है. 

Advertisement

''जैसे कि पुलिस है ही नहीं''

कंगना ने फिल्म के मेकर्स पर सवाल उठाए और कहा कि इतना खून दिखाया और कोई कानून नाम की चीज नहीं. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा- किस तरह की फिल्म है आप देख लीजिये. बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाती है पेट्रियार्की वाली फिल्म, ओहो. देख के लगता है कि कहां से निकल रहे हैं ये लोग तालियां सीटियां मारने? कुल्हाड़ी लेके अगर लड़के निकले और मारा मारी... खून, सिर्फ कुल्हाड़ी लेके निकले हुए हैं. ना कोई उनसे कानून व्यवस्था पूछ रहा है. मशीन गन लेके वो स्कूल में जाते हैं, जैसे कि पुलिस है ही नहीं. जैसे उसके परिणाम हैं ही नहीं.

''प्रमोट नहीं करना चाहिए''

कंगना ने आगे कहा- कानून व्यवस्था है ही नहीं, लाशों के ढेर हैं. क्यों मस्ती छाई हुई है. ना वो लोक कल्याण के लिए है, ना वो सरहदों के लिए है, ना वो जन्म कल्याण के लिए है. बस मस्ती मैं है. ड्रग्स करके मस्त हैं. और क्या जनता निकलती है उसको देखने के लिए. आप जनता को भी देखिये. तो क्या बोल सकते हैं ऐसे समाज के लिए? चिंता का विषय ये है. इस तरह की फिल्मों को प्रमोट नहीं होना चाहिए और निंदा होनी चाहिए. जो लोग बना रहे हैं उनकी आलोचना करनी चाहिए.

Advertisement

पहले भी साधा था निशाना

बता दें, इससे पहले भी कंगना एनिमल फिल्म की निंदा करते हुए पोस्ट शेयर कर चुकी हैं. कंगना ने लिखा था- मैं अब तक बहुत संघर्ष कर रही हूं, लेकिन दर्शक भी ऐसी फिल्मों को बढ़ावा दे रहे हैं, जिनमें महिलाओं के साथ सेक्स ऑब्जेक्ट की तरह व्यवहार किया जाता है. और उन्हें जूते चाटने के लिए कहा जाता है. फिल्मों का नया चलन जिसमें महिलाओं को दीवार पर मात्र फूल के रूप में दिखाया जाता है. हिंसक और अपमानजनक तरीके से उनकी गरिमा और कपड़ों को छीन लिया जाता है.

''वो भयावह से भी ज्यादा है. मुझे वो समय याद आता है जब मैंने फिल्मों में एंट्री ली थी. अश्लील आइटम नंबर, बड़े एक्टर्स के खिलाफ घटिया और बेवकूफी भरे रोल्स चलन में थे. कई साल बाद पै डिस्पैरिटी के लिए लड़ते हुए, गैंगस्टर, वो लम्हे, फैशन, क्वीन, तनु वेड्स मनु, मणिकर्णिका, थलाइवी और तेजस जैसी फीमेल लीड फिल्मों को बढ़ावा देने की कोशिश करते हुए मैंने इस दौरान कई लोगों को नाराज किया.''

बता दें, एनिमल को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. इसमें रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और अनिल कपूर लीड रोल में थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement