scorecardresearch
 

मुंबई की बारिश के बीच कंगना रनौत ने की घुड़सवारी, शेयर किया VIDEO

मुंबई शहर में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है, और ऐसा लग रहा है कि कंगना रनौत के लिए घुड़सवारी करने के लिए यह एकदम सही मौसम है. घुड़सवारी करते हुए कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो भी शेयर किया है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

कंगना रनौत इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस में से हैं. कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपना हर पल तस्वीरों-वीडियो के जरिए फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. अब रविवार की सुबह कंगना ने घुड़सवारी करके की. कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह घुड़सवारी करती दिख रही हैं. उनका यह वीडियो सभी को बेहद पसंद आ रहा है साथ ही उनके फैंस प्रतिक्रियां दे रहे हैं.

Advertisement

घुड़सवारी करती नजर आईं कंगना रनौत

कंगना ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम और शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ब्लैक कलर की पैंट के साथ ऑरेंज पोलो शर्ट पहने व्हाइट कलर के घोड़े की सवारी कर रही हैं. अपनी वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "आज सुबह की घुड़सवारी." मुंबई में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है, और ऐसा लग रहा है कि कंगना के लिए घुड़सवारी करने के लिए यह एकदम सही मौसम था.

कंगना की इस वीडियो पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "सुहाना मौसम और आप" दूसरे यूजर ने उनकी फिल्म थलाइवी को लेकर अपडेट मांगा. इसके अलावा कई ने हार्ट इमोटिकॉन शेयर किया तो कई ने ब्लश वाली इमोजी भी बनाई.   

Advertisement

ऑफ-व्हाइट आउटफिट में जाह्नवी कपूर का स्टाइलिश लुक, देखें PHOTOS

इन फिल्मों का हिस्सा हैं कंगना  
एक्ट्रेस हाल ही में अपने परिवार के साथ मनाली में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही थीं, लेकिन बता दें अब वे वापिस मुंबई आ चुकी हैं. मुंबई आने के बाद से ही एक्ट्रेस को कई जगह स्पॉट किया गया है. शुक्रवार को वे जिम से बाहर निकलते हुए देखी गईं. एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे फिल्म "थलाइवी" में नजर आने वाली हैं. हालांकि महामारी के चलते फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था. इसके अलावा कंगना 'तेजस' और 'धाकड़' का भी हिस्सा हैं.

 

Advertisement
Advertisement