scorecardresearch
 

Chali Chali Song Out: कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ का पहला गाना रिलीज

कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ का पहला गाना ‘चली चली’ रिलीज हो चुका है. इस गाने में कंगना पानी में डांस करती नजर आ रही हैं. फैन्स उनकी अदाओं के दीवाने हो रहे हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ का पहला गाना ‘चली चली’ रिलीज हो चुका है. इस गाने में कंगना पानी में डांस करती नजर आ रही हैं. फैन्स उनकी अदाओं के दीवाने हो रहे हैं. इस गाने की खास बात यह है की इस गाने को साउथ सुपरस्टार एक्ट्रेस समेंथा अक्केंनी ने हिंदी, तमिल और तेलुगू जैसी तीन भाषाओं में रिलीज किया है. 

Advertisement

गाने के प्रति अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, ”अम्मा की बेजोड़ इनायत और स्क्रीन पर उनकी शानदार उपस्थिति को सब जानते हैं. सिनेमा से लेकर सीएम तक उनके नायब सफर के लिए. फिल्म की टीम जो रिलीज कर रही है, सब कुछ मेरे लिए बहुत प्यारा है. भगवान का आशीर्वाद उनके साथ है.” 

कैसे हुई गाने की शूटिंग
गाने का चित्रण बड़ी की खूबसूरती से किया गया है. जहां गोल्डन युग की जयललिता की मासूमियत और नजाकत को कंगना के जरिए कैमरे में उतारने की कोशिश की गई हैं. पानी के साथ कंगना की मस्ती और जयललिता के क्लासिकल वर्ल्ड को स्टूडियो का आकार देकर गाने की शूटिंग की गई है, जहां का हर नजारा अम्मा जयललिता के शुरुवाती दौर की दास्तान बयां कर रहा है.

इस गाने का संगीत जी वी प्रकाश कुमार ने दिया है और सैंधवी ने इसे गाया है. गाने के बोल लिखे हैं इरशाद कामिल ने. यह गाना दिवंगत जयललिता की साल 1965 में आई उनकी पहली फिल्म ’वेणीरा अड़ाई’ की याद दिलाएगा. ‘थलाइवी' फिल्म लेजेंडरी अभिनेत्री और फिर राजनेता बनी जयललिता के जीवन की कहानी पर आधारित है.

Advertisement

कब होगी फिल्म रिलीज
मालूम हो कि फिल्म को तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में ज़ी स्टूडियोस द्वारा 23 अप्रैल 2021 को वर्ल्ड वाइड रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement