scorecardresearch
 

बीएमएसी की कार्रवाई पर कंगना का रिएक्शन, मेरी मुंबई अब PoK हो गई

कंगना रनौत आज दोपहर तक मुंबई पहुंच जाएंगी. कहा जा रहा है कि कंगना को मुंबई आकर होम क्वारनटीन में रहना होगा. कंगना के साथ उनका परिवार भी मौजूद है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत
बीएमसी मुंबई में कंगना रनौत के ऑफिस पर बुलडोजर चला रही है. बीएमसी की इस कार्रवाई पर कंगना रनौत का रिएक्शन भी आया है. कंगना ने ट्वीट कर लिखा- मैं कभी गलत नहीं हूं. ये मेरे दुश्मनों ने बार-बार साबित किया है. इसलिए मेरी मुंबई अब PoK बन गई है.#deathofdemocracy 

इस ट्वीट के साथ कंगना रनौत ने अपने ऑफिस के अंदर की तस्वीरें भी शेयर की हैं, फोटो में बीएमसी के कर्मचारी उनके ऑफिस में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं. कंगना ने दूसरे एक ट्वीट में लिखा- पाकिस्तान... #deathofdemocracy.कंगना ने बीएमसी के अधिकारियों को बाबर और उसकी आर्मी बताया है. कंगना ने एक ट्वीट में अपने ऑफिस की तुलना राम मंदिर से की है.

कंगना ने बीएमसी को बताया बाबर

कंगना ने ऑफिस की तस्वीरें शेयर कर लिखा- मणिकर्णिका फिल्म्ज में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है. आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम.

Advertisement

दूसरी तरफ, कंगना रनौत आज दोपहर तक मुंबई पहुंच जाएंगी. कहा जा रहा है कि कंगना को मुंबई आकर होम क्वारनटीन में रहना होगा. कंगना के साथ उनका परिवार भी मौजूद है.

 

Advertisement
Advertisement