सुशांत सिंह राजपूत केस में एनसीबी का शिकंजा अब बॉलीवुड के टॉप सितारों पर भी कसता जा रहा है. दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान जैसे सितारों को एनसीबी समन भेज चुकी है. दरअसल सुशांत की मैनेजर जया साहा और रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के बाद इन सभी सितारों का नाम सामने आया है. इस मामले से तीनों सितारों की लोकप्रियता पर भी फर्क पड़ सकता है और इस केस ने बॉलीवुड की जड़ों को हिला कर रख दिया है. कंगना रनौत ने भी एक बार फिर बॉलीवुड पर तंज कसते हुए कहा कि ये सितारे चाह रहे होंगे कि काश वे बीते समय को वापस ला सकते.
कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा- आखिरकार पहली बार बॉलीवुड माफिया चाह रहा है कि काश सुशांत की हत्या ना हुई होती और कंगना को इतना ज्यादा पुश ना किया गया होता, पहली बार उन्हें अपनी क्रूरता, परपीड़न और चुप्पी पर पछतावा हो रहा है. पहली बार वे चाह रहे हैं कि काश वे समय को वापस ला सकते और अपने आप को भी.
टॉप सितारों पर कस रहा जांच एजेंसियों का शिकंंजा
गौरतलब है कि कंगना सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर लगातार ट्वीट्स कर रही हैं. उन्होंने सुशांत की मौत का जिम्मेदार नेपोटिज्म, बॉलीवुड इंडस्ट्री में फैले भाई भतीजावाद और मूवी माफिया पर लगाया था हालांकि सुशांत के पिता ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया था. इस केस में सीबीआई, एनसीबी और ईडी जैसी संस्थाएं जांच कर रही हैं हालांकि अब तक सुशांत की मौत की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है लेकिन ड्रग्स एंगल के चलते कई बॉलीवुड सितारे फंसते नजर आ रहे हैं.