बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का हर ओर बोलबाला है. इनकी फिल्म 'इमरजेंसी' काफी चर्चा में आई हुई है. पहले ये फिल्म सितंबर के महीने में रिलीज होने वाली थी. लेकिन सेंसर बोर्ड के पास जब पहुंची तो इस फिल्म से कुछ सीन्स कट करने की इन्हें सलाह दी गई. कंगना नहीं मानी. फिल्म की रिलीज पर कॉन्ट्रोवर्सी हुई. बाद में कंगना ने फिल्म से कुछ सीन्स हटाए, जिसके बाद इन्होंने रिलीज की दोबारा घोषणा की. 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को रिलीज होगी.
कंगना के करियर की बात करें तो टीनेज में ही इन्होंने फिल्मों में कदम रख लिया था. एक के बाद एक कई शानदार फिल्में कीं. 'फैशन' से लेकर 'क्वीन' तक में इन्होंने काम किया. इसी साल कंगना ने बीजेपी की ओर से मंडी जिले से लोकसभा चुनाव जीता. कॉन्ग्रेस से विक्रमआदित्य सिंह को पछाड़ा.
कंगना, हाल ही में एजेंडा आजतक 2024 में आईं. इस इवेंट के सेशन "संसद में 'क्वीन'" में कंगना ने कई सवालों के जवाब दिए. कंगना ने बताया कि राजनीति में कोई स्क्रिप्ट नहीं होती जो उन्हें मिलती हो. न ही कोई यहां डायरेक्टर होता है जो गाइड कर सके. समय के साथ चीजें सीख रही हूं.
राजनीति में कई बार ऑफस्क्रिप्ट चली गईं कंगना?
कंगना ने कहा- नहीं, ऐसा कोई स्क्रिप्ट राइटर नहीं, न ही डायरेक्टर हैं. और खासकर इतना ऐसा नहीं है कि हम लोग जो राजनीति करते हैं तो किसी तरह का ड्रामा कर रहे हैं. मजाक में बोलना वो अलग बात है, लेकिन हमारी जो पार्टी है, खासकर राष्ट्रवादी पार्टी के नाम से जानी जाती है. और उसमें आप देख लीजिए, चाहे वो आरएसएस का बैकग्राउंड हो या एक टिपिकली जो एक जमीन से उठकर लोग ऊपर आते हैं. जिसे हम सेल्फमेड कहते हैं, वो हों. या एक हिंदू सेंटीमेंट रखने वाले हों.
"ये एक बहुत ही सच्चे सेंटीमेंट हैं. हर एक की भावनाएं हैं, पर्सनैलिटी है. हमें पूरी तरह से खुद को एक्स्प्रेस करने का मौका मिलता है. लेकिन जैसा आपने कहा, पार्टी के कुछ गाइडलाइन्स होते हैं उनपर भी चलना जरूरी होता है. हम लोगों को एक-दो बारी इंस्ट्रक्शन्स मिल जाते हैं कि आप ये टॉपिक अवॉइड करना चाहेंगे. जैसे किसानों का, रिजर्वेशन का. तो एक-दो बारी हम लोगों को इनपर बोलने के लिए मना किया जाता है."
"बतौर पार्टी हमारा एक स्टैंड हैं इस मुद्दे पर और स्पोक्सपर्सन हैं जो बोलेंगे इसपर. इस तरह की बातें हो जाती हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं कि हमारे कोई डायरेक्टर हैं या हमें स्क्रिप्ट मिलती है. हम लोग नेशन के हित में खुद को इन्वेस्ट कर रहे हैं.