कंगना रनौत बॉलीवुड में अपनी बेबाक राय से इंडस्ट्री के कई सितारों को घेर चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और विक्की कौशल जैसे सितारों को कहा था कि उन्हें अपना ड्रग टेस्ट कराना चाहिए. कंगना पिछले कुछ समय में कई शुभचिंतकों पर भी निशाना साध चुकी हैं. इनमें अनुराग कश्यप का नाम लिया जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में डायरेक्टर अनुभव सिन्हा पर भी तंज कसा था और उन्होंने एक बार फिर इस निर्देशक पर हमला बोला है.
कंगना ने एक खबर की हेडिंग शेयर की जिसमें अनुभव सिन्हा कहते नजर आ रहे हैं कि वे शाहरुख खान के साथ काम करने के लिए अपने दोनों हाथों और दोनों पैरों को दान दे सकते हैं. वही इसके साथ ही एक हेडिंग शेयर की गई थी जिसमें लिखा था कि कंगना किसी भी सुपरस्टार खान के साथ काम नहीं करना चाहती हैं और वे अपना मकाम खुद बनाना चाहती हैं.
कंगना ने साधा अनुभव सिन्हा पर निशाना
कंगना ने इस ट्वीट को शेयर किया और लिखा- औकात औकात कि बात है, देश के प्रतिनिधि और गौरव, भारत की भावनाओं के प्रतीक हमारे माननीय प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जी को रोज अश्लील गालियाँ देना, देश की एकता और अखंडता पे लगातार वार करना तो आसान है, मगर जब दो पैसों की बात आयी तो अपने हाथ पैर भी बेच दिए, वाह रे दुनिया वाह!
इससे पहले कंगना के ट्वीट पर अनुभव सिन्हा ने रिएक्ट करते हुए कहा था कि कंगना खुद ड्रग पर रहती हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि जो इंसान ये कहता है कि 90 प्रतिशत इंडस्ट्री ड्रग पर है, मुझे लगता है कि जो ये बोल रहा है वो खुद ही ड्रग पर है. देखा जाए तो ड्रग इंडस्ट्री में भी इतना प्रतिशत देखने को नहीं मिलता.