scorecardresearch
 

कंगना रनौत की करण-उद्धव को चुनौती, कहा- एक्सपोज करके मानूंगी

कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल से बेहिसाब ट्वीट किए हैं जिनमें उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को खूब खरी खोटी सुनाई है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले को लेकर कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच छिड़ी जुबानी जंग अब व्यापक रूप ले चुकी है. बुधवार को BMC ने कंगना ने पाली हिल स्थित बंगले पर बुलडोजर चला दिया और कंगना के 48 करोड़ के बंगले पर जबरदस्त तोड़फोड़ हुई. कंगना भी सोशल मीडिया के जरिए महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ बेबाक बयानबाजी कर रही हैं.

Advertisement

कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल से बेहिसाब ट्वीट किए हैं जिनमें उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को खूब खरी खोटी सुनाई है. इसी क्रम में कंगना ने हाल ही में एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, "कमॉन उद्धव ठाकरे और करण जौहर गैंग, तुमने मेरा दफ्तर तोड़ा अब आओ और मेरा घर भी तोड़ डालो, मेरा मुंह और मेरा शरीर तोड़ डालो."

कंगना ने लिखा, "मैं चाहती हूं कि दुनिया साफ तौर पर देखे कि तुम क्या कुछ कर सकते हो, मैं जियूं या मरूं, हर हाल में मैं तुम्हें एक्सपोज करके ही मानूंगी." मालूम हो कि कंगना रनौत ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने उद्धव ठाकरे को खुले तौर पर चुनौती दी है और कहा है कि अच्छा हुआ कि उनके साथ इस तरह की चीज हुई है.

Advertisement

कंगना रनौत ने अपने इस वीडियो में कहा, "उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है? कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर, मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है? आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहिया है, याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता."

कंगना ने इस वीडियो में कहा, "...और मुझे लगता है कि तुमने मुझ पर बहुत बड़ा एहसान किया है. क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी. आज मैंने महसूस किया है और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं, कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी. और अपने देशवासियों को जगाऊंगी."

ये भी पढ़ें-

बीएमएसी की कार्रवाई पर कंगना का रिएक्शन, मेरी मुंबई अब PoK हो गई

48 करोड़ का है कंगना का दफ्तर, देखें-बीएमसी के हथौड़े ने कैसे मचाई तोड़फोड़

 

Advertisement
Advertisement