scorecardresearch
 

विवाद पर बोलीं कंगना की मां, सुरक्षा नहीं मिलती तो पता नहीं क्या होता

आजतक ने एक्ट्रेस की मां आशा रनौत से बात की. आशा रनौत ने बेटी कंगना के बारे में कहा कि मुझे अपनी बेटी पर गर्व है. वो सच के साथ जुड़ी हुई है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

कंगना के महाराष्ट्र सरकार संग टकराव पर सभी की नजर बनी हुई है. ऐसे में आजतक ने एक्ट्रेस की मां आशा रनौत से बात की. आशा रनौत ने बेटी कंगना के बारे में कहा कि मुझे अपनी बेटी पर गर्व है. वो सच के साथ जुड़ी हुई है. भारत की जनता की दुआएं उसके साथ है. कंगना हमेशा सच्चाई के साथ रही है और रहेगी. मैं ग्रह मंत्री का शुक्रिया करती हूं. मोदी जी का धन्यवाद करती हूं. अगर वो मेर बेटी को सिक्यूरिटी नहीं दी होती तो पता नहीं मेरी बेटी के साथ क्या होता. 

Advertisement

कोर्ट ने टाली सुनवाई 

बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने कंगना रनौत के ऑफि‍स में तोड़फोड़ को लेकर सुनवाई में 22 सितंबर की तारीख दी है. इस सुनवाई में BMC के वकील ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद BMC का सारा काम रुक गया है. वहीं कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि कई सारे तथ्यों को ऑन रिकॉर्ड लाने की जरूरत है. मुझे फाइल तैयार करने के लिए समय चाहिए क्योंकि मेरी क्लाइंट अभी ही मुंबई आई हैं. 

कंगना के वकील सिद्दीकी ने ये भी कहा कि कंगना के ऑफिस में पानी और बिजली नहीं है. कोर्ट से BMC के वकील ने 3 से 4 दिन का समय जवाब देने के लिए मांगा है. इसी के चलते कोर्ट ने 22 सितम्बर का दिन अगली सुनवाई के लिए दिया है. साथ ही ये भी कहा है कि 22 सितम्बर तक कंगना के ऑफिस में कोई तोड़फोड़ नहीं होगी.

Advertisement

वहीं आजतक से बातचीत में कंगना के वकील ने बताया था कि कंगना सभी बातों से काफी नाराज हैं. वो ऑफिस उनके सपनों का ऑफिस था. लेकिन कंगना एक शक्तिशाली महिला हैं. वकील ने ये भी कहा कि BMC ने किसी के कहने पर ये गैर-कानूनी कदम उठाया है. कंगना के ऑफिस में जितना नुकसान हुआ है उसका टोटल खर्च 2 करोड़ रुपये है. 

कश्मीरी पंडितों पर बना रहीं फिल्म

कंगना रनौत ने गुरवार को अपने मुंबई स्थित ऑफिस में तोड़फोड़ के बाद उसका जायजा लिया. इसके बाद उनका पहला ट्वीट सामने आया. ट्वीट में कश्मीर के डॉक्टर अग्निशेखर उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं. कंगना ने बुधवार को उद्धव ठाकरे को चैलेंज करते हुए वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि अब वे कश्मीरी पंडितों पर फिल्म बनाएंगी. इसी बात को लेकर उन्हें डॉक्टर अग्निशेखर से सपोर्ट मिला. कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा- हर हर महादेव.

 

Advertisement
Advertisement