scorecardresearch
 

खेतों में 8 घंटे काम करती हैं कंगना रनौत की मां, एक्ट्रेस बोलीं- धन्य हैं वो

कंगना अक्सर ही अपने फैमिली मेंबर्स की फोटो शेयर करती हैं, और उनके बारे में बताती रहती हैं. इस बार उन्होंने अपनी मां आशा रनौत की एक फोटो शेयर की, जहां वो खेतों में काम करती नजर आ रही हैं. कंगना ने लिखा- ''ये मेरी माता जी हैं. रोज 7-8 घंटे खेती करती हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत, आशा रनौत
कंगना रनौत, आशा रनौत

कगंना रनौत के फायर बोल अक्सर ही बॉलीवुड के गलियारों में गूंजते रहते हैं. कंगना अपने ओपिनियन को लेकर हमेशा बेबाक रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक लंबा चौड़ा नोट लिखा और बताया कि इसके पीछे की उनकी इंस्पिरेशन कौन हैं. कंगना ने अपनी मां की फोटो शेयर की और बताया कि कैसे वो आज भी लाइमलाइट से दूर हैं. खेतों में काम करती हैं. हर किसी से प्यार से मिलती हैं. लोग कई बार उन्हें गलत समझ लेते हैं, लेकिन वो तब भी विनम्रता से पेश आती हैं.  

Advertisement

खेती करती हैं कंगना की मां

कंगना अक्सर ही अपने फैमिली मेंबर्स की फोटो शेयर करती हैं, और उनके बारे में बताती रहती हैं. इस बार उन्होंने अपनी मां आशा रनौत की एक फोटो शेयर की, जहां वो खेतों में काम करती नजर आ रही हैं. कंगना ने लिखा- ''ये मेरी माता जी हैं. रोज 7-8 घंटे खेती करती हैं. लोग अक्सर घर जाते हैं तो पूछते हैं हमें कंगना की मम्मी से मिलना है, ये विनम्रता से अपने हाथ धोती हैं और उनको चाय देकर कहती हैं, मैं ही उनकी मां हूं. धन्य है मेरी मां और उनका चरित्र!''

फिल्मों से दूर कंगना की मां

इसी के साथ कंगना ने मां का और एक फोटो पोस्ट किया, जिसे स्टोरी में अपडेट करते हुए लिखा- मेरी माता संस्कृत भाषा की सरकारी अध्यापिका रह चुकी हैं. बस एक ही शिकायत है, फिल्म सेट्स पर नहीं आना चाहती. बाहर खाना नहीं खाना, सिर्फ घर का खाना खाएंगी. मां मुंबई में नहीं रहना चाहती, विदेश नहीं जाना चाहती हैं. अगर हम फोर्स करें तो फिर जबरदस्त डांट पड़ती है. इनके चरणों में रहें भी तो कैसे रहें.'' 

Advertisement

इसी के साथ कंगना ने पोस्ट में आगे लिखा कि- कृपया ध्यान दें, कि मेरी वजह से मेरी मां अमीर नहीं हैं. मैं राजनेताओं, नौकरशाहों और व्यापारियों के परिवार से आती हूं. मां 25 साल से ज्यादा समय से टीचर हैं, लोगों को समझना चाहिए कि मेरा रवैया कहां से आता है और मैं उनकी तरह शादियों में घटिया चीजें और डांस क्यों नहीं कर सकती. जो लोग चंद पैसों के लिए शादियों और पार्टियों में डांस कर सकते हैं. उन्हें कभी समझ नहीं आएगा कि रियल कैरेक्टर क्या होता है. 

 

Advertisement
Advertisement