scorecardresearch
 

कंगना की मां का शिवसेना पर तंज, 'पता नहीं, ये मेरी बेटी के साथ क्या कर देते?'

कंगना रनौत की मां ने शिवसेना से सवाल पूछते हुए कहा कि क्यों इतनी छोटी से बेटी के साथ वे अन्याय करते हैं? ये कैसी सरकार है? ये कैसी शिवसेना है? कंगना की मां ने कहा- ये शिवसेना की सरकार डरपोक है, कायर है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

कंगना की मां आशा रनौत ने आज तक से खास बातचीत की. कंगना के ऑफिस पर बीएमसी की कार्रवाई के बाद आशा रनौत अपनी बेटी के समर्थन में आई हैं. आशा रनौत ने शिवसेना पर जमकर निशाना साधा है. कंगना की मां ने कहा- मेरी बेटी हमेशा सच बोलती है. आज पूरा देश उसके साथ है. कंगना ने सच्ची बात कही है. मैंने बेटी को ये संस्कार दिया है कि सच्ची बात को उठाना, निडरता से रहना. मेरी बेटी के साथ शिवसेना ने अन्याय किया है. अगर मेरी बेटी ने गलत बात की होती तो देश की जनता उसके साथ नहीं होती.

Advertisement

कंगना की मां का शिवसेना पर हमला


कंगना की मां ने शिवसेना से सवाल पूछते हुए कहा कि क्यों इतनी छोटी से बेटी के साथ वे अन्याय करते हैं? ये कैसी सरकार है? ये कैसी शिवसेना है? कंगना की मां ने कहा- ये शिवसेना की सरकार डरपोक है, कायर है. मेरी बेटी के 15 साल के सपने को तोड़ा. उसकी मेहनत की कमाई थी. मेरी बेटी पर इतना अत्याचार हो रहा है. कंगना की मां ने उनकी बेटी को सुरक्षा देने पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है.

बकौल आशा रनौत- इन लोगों का क्या पता ये मेरी बेटी के साथ क्या कर देते. जिन्होंने उसकी इतनी प्रॉपर्टी को खत्म कर दिया. तो इनका क्या विश्वास है. आज बोलते हैं कि क्यों कंगना को सुरक्षा दी. क्यों ना सुरक्षा मिलेगी. क्या उनके घर में बेटियां नहीं हैं? अगर कोई सच्चाई का साथ दे तो सभी को उसका साथ देना चाहिए.

Advertisement

कंगना की मां का कहना है कि मुंबई में कंगना की जान को खतरा है. मुंबई में कई लोगों ने कंगना के पोस्टर पर चप्पलें मारी. कहा कि उसे मुंबई नहीं आना चाहिए अगर कुछ हो जाए तो उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं. इनके पास सत्ता है सब कुछ है. दूसरी पार्टी क्यों कंगना की सुरक्षा का विरोध कर रही है?


 

Advertisement
Advertisement