बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भले ही अब ट्विटर का हिस्सा नहीं हैं मगर अभी भी वे इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल फ्रंट सभी की डिटेल्स इंस्टा पर शेयर करती नजर आती हैं. एक्ट्रेस अब धाकड़ फिल्म की शूटिंग करने के लिए इंटरनेशनल टूर पर थीं. वे हंगरी के बुडापेस्ट में फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. अब उन्होंने इंटरनेशनल शेड्यूल की शूटिंग खत्म कर दी है. साथ ही उन्होंने फिल्म से अपने कैरेक्टर के लुक की एक नई फोटो भी शेयर की है.
धाकड़ फिल्म में कंगना का एक्शन
एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले काफी समय से धाकड़ फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में वे हाई वोल्टेज एक्शन मोड में नजर आएंगी. हाल ही में अपने इंटरनेशनल शेड्यूल की शूटिंग पूरी करने के बाद एक्ट्रेस ने एक्शन लुक में अपनी फोटो शेयर कर दी है. इस फोटो से फिल्म में कंगना के किरदार को लेकर क्लू भी मिलता नजर आ रहा है.
TRP के लिए Bigg Boss में इस बार हुए हैं ये बदलाव, कितना आएंगे शो के काम?
कंगना ने शेयर किया अपना न्यू लुक
फोटो की बात करें तो इसमें उनका बैकसाइड लुक नजर आ रहा है. उनके बाल बिखरे हैं और उनके गाल और गर्दन पर मटमैले निशान भी हैं. इससे इतना तो सिद्ध हो गया है कि कंगना रनौत फिल्म में काफी सारे एक्शन सीक्वेंस करती नजर आएंगी. इस बारे में उन्होंने पहले भी फैंस को हिंट दी थी और ये फोटो तो इस ओर इशारा भी कर रही हैं कि बॉलीवुड की क्वीन सिल्वर स्क्रीन पर अपना धाकड़ अंदाज दिखाने के लिए तैयार हैं.
मलाइका अरोड़ा और अपनी संपत्ति की तुलना पर भड़के अर्जुन कपूर, बताया शर्मनाक
जयललिता बॉयोपिक में आएंगी नजर
धाकड़ फिल्म की बात करें तो ये एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन रजनीश राजी घई कर रहे हैं. फिल्म में कंगना रनौत एजेंट अग्नी नाम की एक ऑफसर का रोल प्ले करती नजर आएंगी. फिल्म में अब विदेशी शेड्यूल की शूटिंग खत्म हो गई है. इससे पहले कंगना ने मध्यप्रदेश में धाकड़ की शूटिंग की थी. इस मूवी में कंगना रनौत के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी अहम रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा कंगना दिग्गज पॉलिटीशियन जयललिता का रोल भी प्ले करेंगी.