scorecardresearch
 

Kangana Ranaut dream home: महल से कम नहीं कंगना रनौत का नया घर, हर कोने में ट्रेड‍िशनल पहाड़ी टच

कंगना का नया घर किसी महल से कम नहीं है. एक्ट्रेस के घर में कई सारे मास्टर बेडरूम्स हैं. घर की दीवारों से लेकर फर्नीचर तक, हर चीज रॉयल है. कंगना ने पोस्ट में अपने घर के 3 अलग बेडरूम्स की झलक दिखाई है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेहद खूबसूरत है कंगना का घर
  • एक्ट्रेस ने दिखाई अपने ड्रीम हाउस की झलक

बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत लग्जूरियस लाइफ जीती हैं. एक्ट्रेस के पास मुंबई के अलावा उनके होम टाउन हिमाचल प्रदेश में भी आलीशान घर हैं. कंगना अक्सर ही हिमाचल की खूबसूरत वादियों के बीच क्लालिटी टाइम स्पेंड करती हुई नजर आती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंगना रनौत को अब हिमाचल प्रदेश जाने की नई वजह मिल गई है.

Advertisement

कंगना ने खरीदा नया घर

हमें पता है कि आप वजह जानने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. इसलिए बिना देरी करे आपको बता देते हैं कि कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश एक नया आलीशान घर खरीद लिया है. कंगना ने अपने नए घर की कई सारी इनसाइड तस्वीरें शेयर करके फैंस को अपने ड्रीम हाउस की झलक दिखाई है. 

 

क्लासी के घर का इंटीरियर

कंगना का नया घर किसी महल से कम नहीं है. एक्ट्रेस के घर में कई सारे मास्टर बेडरूम्स हैं. घर की दीवारों से लेकर फर्नीचर तक, हर चीज रॉयल है. कंगना ने पोस्ट में अपने घर के 3 अलग बेडरूम्स की झलक दिखाई है. सभी बेडरूम्स का इंटीरियर सुपर क्लासी है. कंगना के बेडरूम्स की तस्वीरें देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा.

महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, देखकर पहचानना मुश्किल, सुनाई दर्दभरी कहानी 

Advertisement

 

महल से कम नहीं है कंगना का घर

कंगना का घर हिमाचल की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बना हुआ है.  एक्ट्रेस ने घर के आउटर लुक की भी फोटो शेयर की है. बाहर से कंगना का घर किसी फिल्म के महल से कम नहीं लग रहा है. 

Nayanthara Affairs: इंटीमेट फोटोज लीक, शादीशुदा स्टार संग अफेयर... विवादों में रहे नयनतारा के ब्रेकअप 


कंगना रनौत के घर का लिविंग रूम भी काफी क्लासी है. ब्राउन कलर के सोफा सेट, झूमर और एंटीक के शो पीस ने एक्ट्रेस के लिविंग रूम में चार चांद लगा दिए हैं. 

 

कंगना के घर में एक बड़ा सा पूल टेबल भी मौजूद है. यानी कंगना के आलीशान घर में आराम करने के साथ मनोरंजन के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं. 

 


 
कंगना ने अपनी पोस्ट में अपने घर की खूबसूरत बालकनी का व्यू भी फैंस को दिखाया है. फोटो में कंगना अपने घर की बालकनी में खड़े होकर बाहर के दिलकश नजारे को निहारती हुई दिखाई दे रही हैं. कंगना के चेहरे पर सुकून साफ दिखाई दे रहा है. 

फैंस को कंगना रनौत का घर काफी पसंद आया है. फैंस कंगना के घर और उसके डिजाइन की काफी तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट सेक्शन में कंगना के घर की तारीफ करते हुए लिखा- ब्यूटीफुल डिजाइन. एक दूसरे यूजर ने लिखा- काफी एलीगेंट और ब्यूटीफुल हाउस.

Advertisement

 वैसे कहना पड़ेगा कंगना रनौत का घर वाकई में खूबसूरत है. 

 

Advertisement
Advertisement