कंगना रनौत के पाली हिल रोड पर स्थित आलीशान दफ्तर पर बुलडोजर चलाए जाने को लेकर बॉलीवुड ने विरोध जताना शुरू कर दिया है. बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट करके कंगना के दफ्तर पर हुई कार्रवाई का विरोध किया है. अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में कहा है कि किसी के घरोंदे को इस तरह तोड़ना पूरी तरह से गलत है.
अनुपम ने लिखा, "गलत गलत गलत है! इसको bulldozer नही #Bullydozer कहते है. किसी का घरोंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल गलत है. इसका सबसे बड़ा प्रभाव या प्रहार कंगना के घर पर नहीं बल्कि मुम्बई की जमीन और जमीर पर हुआ है. अफसोस अफसोस अफसोस है." अनुपम ने इस ट्वीट के साथ एक उदासी वाला इमोजी भी बनाया है.
अनुपम खेर के अलावा इस मामले पर फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने भी ट्वीट करके कंगना को डटे रहने की बात कही है. मधुर भंडारकर ने कंगना रनौत के उस वीडियो को रीट्वीट किया है जिसमें उन्होंने दिखाया था कि किस तरह उनके दफ्तर को बुरी तरह तोड़ डाला गया है. इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए मधुर भंडारकर ने लिखा- मजबूत रहो.
Stay Strong @KanganaTeam 🙏 https://t.co/hReqliZW5u
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) September 9, 2020
ग़लत ग़लत ग़लत है !! इसको bulldozer नही #Bullydozer कहते है। किसी का घरोंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल ग़लत है। इसका सबसे बड़ा प्रभाव या प्रहार @KanganaTeam के घर पर नहीं बल्कि मुम्बई की ज़मीन और ज़मीर पर हुआ है। अफ़सोस अफ़सोस अफ़सोस है। ☹️
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 9, 2020
मालूम हो कि कंगना रनौत के इस दफ्तर की कीमत तकरीबन 48 करोड़ रुपये थी. उन्होंने इस दफ्तर को अपने हिसाब से बनवाया था. माना जा रहा है कि कंगना रनौत को महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ बोलने की सजा मिली है और BMC द्वारा चलाए गइ इस बुलडोजर को सोशल मीडिया पर बदले की कार्रवाई कहा जा रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कंगना के दफ्तर पर हुई इस कार्रवाई के बारे में लिखा, "तोड़ फोड़ करना, तबाही मचाना, दुखद दुखद." मालिनी अवस्थी में अपने ट्वीट में लिखा, "एक स्त्री कलाकार का दफ्तर उसकी गैरमौजूदगी में तोड़ डाला गया. 2014 से लगातार देश में असहिष्णुता और फासिज़्म ढूंढने वाले ऐक्टिविस्ट,अवार्डवापसी गैंग, और तख्ती लिए तारिकाएं की आज मुम्बई में हुई इस अराजकता पर शातिर चुप्पी शर्मनाक है."
Crushing,Demolishing,Mayhem.Sad Sad.All thats happening.Two women,Two sides,are they being used as pawns to vent out dirty political vendettas?Murder,Nepotism,Suicide,Family Grief,MentalHealth,Mafia,Vendetta,Cops,Journalism,Politics,Drugs,Films.#JusticeForSSR shouldn’t be diluted
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) September 9, 2020
एक स्त्री कलाकार का दफ्तर उसकी गैरमौजूदगी में तोड़ डाला गया!!
— मालिनी अवस्थी (@maliniawasthi) September 9, 2020
2014 से लगातार देश में असहिष्णुता और फासिज़्म ढूंढने वाले ऐक्टिविस्ट,अवार्डवापसी गैंग, और तख्ती लिए तारिकाएं की आज मुम्बई में हुई इस अराजकता पर शातिर चुप्पी शर्मनाक है!
The Thackerays today have paved the way for @KanganaTeam to storm their citadel. When you have advisors like Naughty Boy, intellectual innocence becomes your birthmark. As we would say in Punjabi: Siyaapa Mol Liya Hai.
— SUHEL SETH (@Suhelseth) September 9, 2020
ये भी पढ़ें-
बीएमएसी की कार्रवाई पर कंगना का रिएक्शन, मेरी मुंबई अब PoK हो गई
48 करोड़ का है कंगना का दफ्तर, देखें-बीएमसी के हथौड़े ने कैसे मचाई तोड़फोड़