एक्ट्रेस कंगना रनौत का बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित आलीशान दफ्तर पर बीएमसी का हथौड़ा चल गया है. बीएमसी ने इस दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया है. मनोरंजन जगत में दिनभर और क्या कुछ हुआ खास? जानिए आज तक के इस फिल्म रैप में.
48 करोड़ का है कंगना का दफ्तर, देखें-बीएमसी के हथौड़े ने कैसे मचाई तोड़फोड़
एक्ट्रेस कंगना रनौत का बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित आलीशान दफ्तर पर बीएमसी का हथौड़ा चल गया है. बीएमसी ने इस दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया है. एक्ट्रेस खुद सोशल मीडिया पर अपने टूटे-फूटे ऑफिस की तस्वीरें शेयर कर रही हैं. बता दें कि आजतक से बात करते हुए बीएमसी के सीनियर अधिकारी ने कहा कि हमने कंगना को 24 घंटे का समय दिया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. जिसके बाद बुधवार को बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में जमकर तोड़-फोड़ की.
भायखला जेल में कटेगी रिया की रात, भाई शोविक को भी 14 दिन की जेल
सुशांत सिंह राजपूत मामले में चक्रवर्ती का परिवार बुरी तरह घिर गया है. एक तरफ शोविक चक्रवर्ती को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, मंगलवार को रिया को भी एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया. एक्ट्रेस की मुसीबत इसलिए ज्यादा बढ़ गई क्योंकि कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका भी रद्द कर दी. लिहाजा आज की रात भी रिया को जेल में ही बितानी होगी. मालूम हो कि NCB ने रिया चक्रवर्ती के लिए 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी थी. अब रिया और उनके भाई शोविक के लिए उनके लॉयर 10 तारीख को जमानत याचिका देंगे.
कंगना रनौत के सपोर्ट में महिला आयोग, 'घर तोड़ा गया जब वो मौजूद नहीं थीं'
बुधवार को कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच तल्खी तब बढ़ गई जब बीएमसी ने एक्ट्रेस के ऑफिस को पूरी तरह धाराशायी कर दिया. बीएमसी के उस एक्शन से कंगना काफी नाराज हो गईं और उन्होंने मुंबई पुलिस को बाबर की आर्मी कह डाला. कंगना के इस बयान पर जमकर राजनीति हो रही है. शिवसेना और एनसीबी एक्ट्रेस पर निशाना साध रहे हैं. लेकिन इस बीच अब कंगना को एक बड़ी संस्थान का समर्थन मिल गया है.
मनोज बाजपेयी की आवाज में भोजपुरी रैप सॉन्ग, प्रवासी मजदूरों को ट्रिब्यूट
अब तक आपने कई भाषाओं में रैप सुना होगा, लेकिन अब भोजपुरी में भी एक जबरदस्त रैप स़ॉन्ग रिलीज हो गया है. जिसे किसी और नहीं बल्कि सभी के चेहेते और टैलेंटेड एक्टर मनोज बाजपेयी ने गाया है. एक्टिंग के बाद मनोज बाजपेयी ने अब सिंगिंग में भी अपना हुनर दिखाया है. मानना पड़ेगा कि मनोज बाजपेयी यहां भी अपना जादू दिखाने में कामयाब रहे.
उद्धव ठाकरे को कंगना की खुली चुनौती, आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक वीडियो ट्वीट करके महाराष्ट्र सरकार को जवाब दिया है. कंगना रनौत ने अपने इस वीडियो में कहा, "उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है? कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर, मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है? आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहिया है, याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता."
मलाइका अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव, ये एक्ट्रेस बनी इंडियाज बेस्ट डांसर की स्पेशल जज
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के कुछ समय पहले ही कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस खबर को कंफर्म भी किया. इसी के बाद खबरें थी कि इंडियाज बेस्ट डांसर, जिसमें मलाइका जज हैं, उसे कुछ समय के लिए पोस्टपोन किया जाएगा. प्रोड्यूसर ने ये भी साफ किया कि वो मलाइका को रिप्लेस नहीं करेंगे. अब खबरें हैं कि जब तक मलाइका क्वारनटीन हैं तब तक नोरा फतेही उनकी जगह लेंगी.