scorecardresearch
 

PM-Cares पर उठे सवाल, कंगना बोलीं, 'जिस पर भरोसा किया उसको कभी परखा नहीं'

कंगना रनौन ने दावा किया है कि उन्होंने भी PM-Cares फंड में लाखों रुपये दान किए हैं. उन्होंने पीएम मोदी पर भी अपना भरोसा जताया है. कंगना ने अपने एक ट्वीट के जरिए साफ कर दिया है कि उन्हें ना तो सरकार की मंशा पर कोई शक है और ना कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बनाए गए PM-Cares फंड से.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की जंग अभी जारी है. लगातार देश में रिकॉर्डतोड़ मामले दर्ज किए जा रहे हैं और भारत कोरोना का ग्लोबल हॉटस्पॉट बन गया है. अब इसी महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM-Cares फंड बनाया था. लेकिन समय के साथ इस फंड पर कई तरह के सवाल उठाए जाने लगे. कोर्ट के फैसले के बावजूूूद  विपक्ष ने सरकार को घेरा. अब कंगना रनौत ने भी इस विवाद पर रिएक्ट किया है.

Advertisement

PM-Cares फंड पर कंगना का बयान

कंगना रनौन ने दावा किया है कि उन्होंने भी PM-Cares फंड में लाखों रुपये दान किए हैं. उन्होंने पीएम मोदी पर भी अपना भरोसा जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- जो लोग मुझे PM Cares Fund के बारे में पूछ रहे हैं, मैं बता दूं उन्होंने एक पैसा नहीं दिया, मगर मैंने लाखों रुपये दान किए हैं. प्रधानमंत्री जी जो करोड़ों के विश्वसनीय हैं, मैं कौन होती हूं उनसे सवाल पूछने वाली? हमने एक ही उसूल पे जिंदगी जी है,जिसपे भरोसा किया उसको कभी परखा नहीं.

कंगना ने अपने एक ट्वीट के जरिए साफ कर दिया है कि उन्हें ना तो सरकार की मंशा पर कोई शक है और ना कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बनाए गए PM-Cares फंड से. वैसे ये पहली बार नहीं है जब कंगना ने पीएम मोदी के किसी फैसले का स्वागत किया हो. उन्होंने पहले भी कई मौकों पर मोदी सरकार के पक्ष में बयान दिए हैं. उन्होंने बॉलीवुड के उस तबके को भी आड़े हाथों लिया है जिसने कभी-कभार सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की है.

Advertisement

ड्रग विवाद पर कंगना की बयानबाजी

वैसे कंगना रनौत इस समय ड्रग विवाद की वजह से सुर्खियों में चल रही हैं. सुशांत मामले में जब से ड्रग एंगल सामने आया है, कंगना ने बॉलीवुड सेलेब्स पर हमला बोल दिया है. वे हर प्लेफॉर्म पर खुलकर बोल रही हैं कि कई सितारे ड्रग्स भी लेते हैं और ऐसी पार्टियों में शामिल होते हैं जहां इनका धड़ल्ले से इस्तेमाल होता है. कंगना के ड्रग को लेकर लगातार आ रहे बयान कई सेलेब्स को रास नहीं आ रहे हैं. अनुभव सिन्हा से लेकर रवीना टंडन तक, कई लोगों ने उनके बयानों का खंडन किया है. 

Advertisement
Advertisement