scorecardresearch
 

अयोध्या पहुंचीं Kangana Ranaut, राम लला के दर्शन को हैं बेसब्र, बोलीं- ये हमारा सौभाग्य है

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अयोध्या पहुंच गई हैं. एक्ट्रेस राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के लिए यहां आई हैं. ऐसे में उन्होंने मीडिया से बातचीत की. कंगना ने कहा कि अयोध्या धाम आने वाले लोग पुण्य कमाते हैं. बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, 'जो दुनिया में वेटिकन सिटी का महत्व है, वैसे ही हमारे लिए अयोध्या धाम का महत्व है.'

Advertisement
X
राम लला के दर्शन को अयोध्या पहुंचीं कंगना रनौत
राम लला के दर्शन को अयोध्या पहुंचीं कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अयोध्या पहुंच गई हैं. एक्ट्रेस राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के लिए यहां आई हैं. ऐसे में उन्होंने मीडिया से बातचीत की. कंगना ने कहा कि अयोध्या धाम आने वाले लोग पुण्य कमाते हैं. अयोध्या पहुंचने पर मीडिया से कंगना रनौत को घेर लिया था. बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, 'अयोध्या धाम के दर्शन जिन्हें होते हैं, वो बहुत ही ज्यादा पुण्य कमाते हैं. जो दुनिया में वेटिकन सिटी का महत्व है, वैसे ही हमारे लिए अयोध्या धाम का महत्व है.' 

Advertisement

राम राज्य की होगी शुरुआत: कंगना

आगे कंगना रनौत से पूछा गया कि निमंत्रण मिलने पर भी कुछ लोग आने से मना कर रहे हैं. उनके लिए आप क्या कहना चाहती हैं. जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं क्या कहूं. जैसे हमारा सौभाग्य है कि श्रीराम ने हमें सद्बुद्धि दी है कि हम अयोध्या आएं और हमें उनके दर्शन करने को मिले. ऐसे ही उन्होंने कुछ लोगों को दुर्बुद्धि दी है कि वो ना आएं और उन्हें दर्शन करने को ना मिले.'

एमआईएम चीफ ने कुछ दिन पहले कहा था कि सरकार ये वोट के चक्कर में कर रही है. उनके बयान पर रिएक्शन देते हुए कंगना रनौत ने कहा, 'देखिए जो बीत गई सो बात गई. जो सनातन है वो सत्य है. हजारों साल पहले यहां श्रीराम राज्य था. लेकिन राम जो हैं उनका किरदार, चरित्र वो हर हिन्दुस्तानी के दिल में जिंदा हैं. उनकी प्राण प्रतिष्ठा हो रही है 22 तारीख को. स्वयं श्रीराम जो हैं वो दर्शन देंगे हमें. हमारे मंदिर में आकर वो विराजेंगे. और फिर से राम राज्य का पुनर्जन्म होगा. जिसको श्रीराम सुबुद्धि देंगे वो उनके दर्शन करने को आएंगे. जय श्री राम.'

Advertisement

राम लला की प्रतिमा को सराहा

इससे पहले कंगना रनौत ने अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित की गई रामलला की प्रतिमा की खूब प्रशंसा की थी. कंगना ने इस प्रतिमा की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्होंने भगवान राम के बाल स्वरूप की हमेशा इसी तरह कल्पना की थी. उन्होंने इस मूर्ती को बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज की भी जमकर सराहना की थी. 

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले गुरुवार को गर्भ गृह में राम लला की प्रतिमा की स्थापना की गई. 22 जनवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. ऐसे में कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रामलला की प्रतिमा की एक तस्वीर शेयर की. इसके साथ उन्होंने लिखा था, 'मुझे हमेशा से लगता था कि अपने बचपन में प्रभु श्रीराम ऐसे ही दिखते होंगे और आज इस मूर्ति के साथ मेरी कल्पना साकार हो गई है.' इस मूर्ति को बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज को टैग करते हुए कंगना ने लिखा, 'आप धन्य हैं.' 

कंगना ने आगे लिखा, 'कैसी सुन्दर और मन को मोह लेने वाली प्रतिमा है. कितना प्रेशर रहा होगा अरुण योगीराज जी पर और स्वयं परमेश्वर को ही पत्थर में थाम लेना... क्या कहें, ये भी राम की कृपा है. अरुण योगीराज जी श्रीराम ने आपको स्वयं दर्शन दिए हैं, आप धन्य हैं.' 

Advertisement
कंगना रनौत की इंस्टाग्राम स्टोरी
कंगना रनौत की इंस्टाग्राम स्टोरी

कंगना को भी मिला है निमंत्रण 

बॉलीवुड के बहुत-से सेलेब्स को अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला है. कंगना रनौत भी इनमें से एक हैं. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कंगना जल्द ही 'इमरजेंसी' में नजर आने वाली हैं. इसमें उन्हें भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाते देखा जाएगा. मूवी की डायरेक्टर भी कंगना ही हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement