पिछले कुछ समय में कंगना रनौत काफी ज्यादा कंट्रोवर्सीज का हिस्सा रही हैं. जब से उन्होंने अपना ट्विटर हैंडल संभाला है वे किसी ना किसी की खिंचाई करती या किसी ना किसी से उलझती ही नजर आती हैं. कुछ समय पहले की ही बात है कि किसान बिल को लेकर कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. दोनों का ट्विटर वॉर खूब चर्चा में रहा था. हाल ही में एक्टर दिलजीत दोसांझ नए साल पर छुट्टियां मनाते नजर आए. मगर कंगना को ये रास नहीं आया. उन्होंने दिलजीत की फोटोज शेयर कर उन्हें किसान बिल की याद दिलाई है.
दरअसल दिलजीत दोसांझ इस समय नए साल के मौके पर विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर बर्फबारी का मजा लेते हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरें उनके फैन्स को तो रास आईं मगर एक्ट्रेस कंगना रनौत को दिलजीत का यूं किसान आंदोलन के बीच छुट्टियां मनाना रास नहीं आया. उन्होंने अपने ट्विटर पर दिलजीत की पोस्ट शेयर करते हुए उनकी खिंचाई कर दी. कंगना ने लिखा कि- वाह भाई, देश में आग लगा कर, किसानों को सड़क पर बैठा कर, लोकल क्रांतिकारीज विदेश में ठंड का मजा ले रहे हैं. वाह. इसको कहते हैं लोकल क्रांति.
Wah brother!! Desh mein aag lagake kisanon ko sadak le baitha ke local karantikaris videsh mein thand ka maza le rahe hain, wah!!! Isko kehte hain local kranti... 👍 https://t.co/oXepZw633y
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 4, 2021
इस बात से खफा हुए थे दिलजीत दोसांझ
बता दें कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के दौरान एक बुजुर्ग महिला के बारे में अपशब्द कह दिए थे जिससे दिलजीत दोसांझ खफा हो गए थे और इसी के बाद से दोनों के बीच में जो ट्विटर वॉर शुरू हुआ वो किसी ना किसी रूप में सामने आता ही रहता है. अब इस पर तो अभी तक दिलजीत की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है मगर दिलजीत के फैन्स जरूर चाहेंगे कि वे कंगना को इसपर प्रतिक्रिया दें.