कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज हो गई है. इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया है. फिल्म की डायरेक्टर भी वो खुद हैं. इन दिनों कंगना फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से कर रही हैं. इसी बीच कंगना ने एक इंटरव्यू में पीएम मोदी से मिलने की इच्छा जाहिर की. हालांकि, वो इससे पहले भी इसपर अपनी बात रख चुकी हैं. पर इस बार कंगना ने बताया कि वो पीएम मोदी से मिलना तो चाहती हैं, लेकिन मौका नहीं मिल रहा है.
'पीएम मोदी के लिए सारी जनता एक समान है'
जब कंगना से पूछा गया कि पीएम मोदी आपसे नहीं मिल रहे वो दिलजीत से मिल रहे हैं. देखकर आपको कैसा लगता है. कंगना ने कहा, मुझे बहुत खुशी होती है. जब किसान आंदोलन हुआ, जो वो लोग उत्पात मचा रहे थे. दिलजीत उन लोगों को डिफेंड करने में सबसे आगे थे. अगर आप सोचते हैं कि मुझे ये देखकर निराशा होता है तो नहीं पीएम मोदी दिलजीत से मिले क्योंकि वो उनकी जनता है. पीएम के लिए सारी जनता बराबर है. ये देखकर तो अच्छा लगता है.
पीएम मोदी से मंडी कैम्पेन में भी नहीं मिल पाईं कंगना
कंगना कहती हैं- पीएम मोदी एक-दो बार मिली भी तो नमस्ते या हैलो कहा. लेकिन कभी उनसे बातचीत नहीं की. वह आगे कहती हैं, मेरे कई दोस्त जैसे अनुपम खेर, मनोज मुंतशिर, पीएम पोदी से मिलते रहते हैं. वो पीएम मोदी के बारे में बताते हैं कि आज इतना टाइम दिया, फिल्मों पर चर्चा की. मैं भी बस उनसे फिल्मों के विकास पर बात करना चाहती हूं.
पीएम मोदी की बड़ी फैन हैं कंगना
कंगना से राज कपूर फिल्म फेस्टिवल को लेकर कपूर खानदान की पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर भी सवाल किया गया. इस पर कंगना कहती हैं- मैं पीएम मोदी की बड़ी फैन हूं. मैं उनसे मिलना चाहती हूं. अपने नोट शेयर करना चाहती हूं. मैं उनसे कला के बारे में बात करना चाहती हूं.
आपको बता दें कि पीएम मोदी नए साल पर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ से मिले थे. तब दिलजीत ने पीएम मोदी का काफी गर्मजोशी से स्वागत किया था. पीएम मोदी भी दिलजीत के गाने पर टेबल पर थाप देते नजर आए थे. साथ ही उन्होंने दिलजीत की पीठ भी थपथपाई थी.