scorecardresearch
 

मोहन यादव बने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, कंगना रनौत ने जताई खुशी, शेयर किया पोस्ट

मध्य प्रदेश को उसका नया मुख्यमंत्री मिला. इसकी जानकारी बीजेपी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर भी दी गई. इस पोस्ट को शेयर कर कंगना ने भी अपनी खुशी जताई.

Advertisement
X
कंगना रनौत, मोहन यादव
कंगना रनौत, मोहन यादव

मध्य प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. संघ के करीबी और दक्षिण उज्जैन से विधायक रहे मोहन यादव को भारतीय जनता पार्टी ने सीएम पद सौंपा. इस खबर से बॉलीवुड में भी हलचल हो उठी हैं. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उन्हें बधाई दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की है, जहां डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा की गई है. 

Advertisement

कगंना ने जताई खुशी

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि कंगना राजनीति में खासी दिलचस्पी रखती हैं. वो देश में हो रही हर एक्टिविटी के बारे जानने के लिए उत्सुक रहती हैं. एक्ट्रेस की यही बात उन्हें सबसे अलग भी दिखाती है. हाल ही में मध्य प्रदेश को उसका नया मुख्यमंत्री मिला. इसकी जानकारी बीजेपी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर भी दी गई. इस पोस्ट को शेयर कर कंगना ने भी अपनी खुशी जताई. इस पोस्ट में डॉ. मोहन यादव की फोटो के साथ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं. 

पोस्ट में लिखा गया है - सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास सबका प्रयास. अन्य पिछड़ा वर्ग को सम्मान देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम. मध्यप्रदेश भाजपा विधायक दल की बैठक में डॉ. मोहन यादव को राज्या का मुख्यमंत्री मनोनीत किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. 

Advertisement

कौन हैं मोहन यादव
मोहन इससे पहले शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके हैं. 2013 में पहली बार विधायक बनने के बाद 2018 में दूसरी बार उज्जैन दक्षिण सीट से चुनाव जीता था.  मार्च 2020 में शिवराज सरकार के दोबारा बनने के बाद जुलाई में उन्हें कैबिनेट में शामिल किया गया था. दो जुलाई 2020 को शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद सूबे की राजनीति में उनका कद बढ़ा.  

वहीं बात करें कंगना के वर्कफ्रंट की तो, एक्ट्रेस की हाल ही में चंद्रमुखी 2 और तेजस फिल्म आई थी. इसे दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया था. अब जल्द ही उनकी एमरजेंसी फिल्म थियेटर में दस्तक देगी. इस फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. इसमें कंगना ने इंदिरा गांधी का रोल निभाया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement