scorecardresearch
 

कंगना ने दिया FIR का जवाब, महाराष्ट्र सरकार से कहा- 'मुझे मिस ना करें, मैं जल्द आउंगी'

कंगना के इस ट्वीट से साफ है कि वे महाराष्ट्र सरकार यानी श‍िवसेना से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. इससे पहले कंगना और श‍िवसेना के बीच हुई जुबानी जंग किसी से छुपी नहीं है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

जहां एक ओर शन‍िवार से नवरात्र‍ि आरंभ हो गई वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस कंगना रनौत के लिए इस दिन की शुरुआत कानूनी पचड़े से हुई. दरअसल, बांद्रा कोर्ट ने कास्टिंग डायरेक्टर साहिल अशरफ सय्यद की शिकायत के बाद हाल ही में कंगना और उनकी बहन के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए थे. इस पर एक्शन लेते हुए शन‍िवार को मुंबई स्थ‍ित बांद्रा पुलिस स्टेशन में कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल पर एफआईआर दर्ज की. अब इसपर कंगना ने भी जवाब दिया है. 

Advertisement

कंगना ने नवरात्र‍ि की तस्वीरें शेयर करते हुए श‍िवसेना पर तंज कसा है. वे लिखती हैं- 'कौन-कौन नवरात्र‍ि पर व्रत रख रहे हैं? जैसा कि मैं भी व्रत पर हूं तो ये तस्वीरें आज की सेलिब्रेशन की है. इस बीच मेरे ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, लगता है महाराष्ट्र में बैठी पप्पू सेना को मुझसे बहुत लगाव हो गया है, मुझे इतना मिस ना करें, मैं जल्द वहां आउंगी'. 

कंगना के इस ट्वीट से साफ है कि वे महाराष्ट्र सरकार से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इससे पहले कंगना और श‍िवसेना के बीच हुई जुबानी जंग किसी से छुपी नहीं है. कंगना के ऑफ‍िस में बीएमसी ने तोड़-फोड़ कर दी थी. कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई चल रही है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

कंगना-रंगोली पर हैं ये आरोप 

वहीं बांद्रा में किए गए एफआईआर की बात करें तो FIR के मुताबिक कंगना और रंगोली ने अपने ट्वीट्स के जरिए सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और महाराष्ट्र सरकार का नाम बदनाम करने का काम किया है. याचिका में आरोप लगाया गया कि कंगना ने बॉलीवुड के हिंदू और मुस्लिम कलाकारों के बीच खाई पैदा की है. वह लगातार आपत्तिजनक ट्वीट कर रही हैं जिससे न केवल धार्मिक भावनाएं आहत हुई बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में कई लोग इससे आहत हैं.


 

Advertisement
Advertisement