scorecardresearch
 

सलमा ने किया था मां लक्ष्मी से जुड़ा पोस्ट, कंगना ने कुछ यूं किया रिएक्ट

कंगना ने रिट्वीट करते हुए लिखा- दुनिया के कई हिस्सों में मुझे अप्रत्याशित रूप से कृष्णा, शिव और देवी के भक्त मिल जाते हैं, चाहे किसी भी धर्म या नस्ल के लोग हों, ये श्रीराम को प्यार करते हैं और भागवत गीता को फॉलो करते हैं लेकिन हमारे देश में कई दुर्भाग्यपूर्ण लोग हैं जो भक्ति का मजाक उड़ाते हैं.

Advertisement
X
सलमा हायक और कंगना रनौत
सलमा हायक और कंगना रनौत

कंगना रनौत कई मुद्दों पर बेबाकी और साफगोई से कमेंट करती रही हैं. वे बॉलीवुड, राजनीति के अलावा आध्यात्म पर भी अपनी राय देती रही हैं. हाल ही में उन्होंने सलमा हायक की एक ट्वीट को रिट्वीट किया है और कहा कि उन्हें दुनिया के कई हिस्सों में हिंदू देवी देवताओं में आस्था रखने वाले लोग मिले हैं. 

Advertisement

कंगना ने रिट्वीट करते हुए लिखा- दुनिया के कई हिस्सों में मुझे अप्रत्याशित रूप से कृष्णा, शिव और देवी के भक्त मिल जाते हैं, चाहे किसी भी धर्म या नस्ल के लोग हों, ये श्रीराम को प्यार करते हैं और भागवत गीता को फॉलो करते हैं लेकिन हमारे देश में कई दुर्भाग्यपूर्ण लोग हैं जो भक्ति का मजाक उड़ाते हैं. साफ है कि हम आस्था को नहीं चुनते हैं बल्कि आस्था हमें चुनती है. 

सलमा ने कहा था- मां लक्ष्मी की तस्वीर मुझे खुशी देती है

इससे पहले सलमा हायक ने इंस्टाग्राम पर मां लक्ष्मी की फोटो शेयर की थी और लिखा था कि 'जब मैं अपनी अंदरूनी खूबसूरती से जुड़ना चाहती हूं तो मैं मेडिटेशन करते हुए मां लक्ष्मी के बारे में ध्यान करना शुरू करती हूं. वो हिन्दू धर्म में धन, भाग्य, प्रेम, सुन्दरता, माया, खुशी और समृद्धि की देवी मानी जाती हैं. उनकी तस्वीर मुझे खुशी देती है और खुशी अपने अन्दर की खूबसूरती देखने के लिए सबसे बढ़िया दरवाजा है.'

Advertisement

गौरतलब है कि सलमा के फैन्स ने उनके इस पोस्ट को खूब पसंद किया था. उनके भारतीय फैन्स को ये पोस्ट काफी अच्छा लगा था. बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी सलमा के पोस्ट पर कमेंट कर इसे शानदार बताया था. गौरतलब है कि सलमा के अलावा भी कई हॉलीवुड स्टार्स हिंदू देवी-देवताओं में आस्था रखते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement