scorecardresearch
 

पंजाब में बैन हुई कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', एक्ट्रेस बोलीं- छोटे-मोटे लोगों ने आग लगाई है

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' लगातार चर्चा में बनी हुई है. 17 जनवरी को रिलीज के बाद फिल्म को पंजाब में बैन कर दिया गया था. इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुआ. अब बैन पर कंगना ने अपना रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस का कहना है कि चुनिंदा लोग आग लगा रहे हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' लगातार चर्चा में बनी हुई है. 17 जनवरी को रिलीज के बाद फिल्म को पंजाब में बैन कर दिया गया. फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया गया. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने किया ऐलान था कि अगर पंजाब में कंगना की फिल्म रिलीज हुई तो सिनेमाघरों के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा. पूरे पंजाब में SGPC मुलाजिमों की डयूटी भी लगाई गई. उनका कहना था अगर हालात खराब हुए तो ये पंजाब सरकार की जिम्मेदारी होगी.

Advertisement

इतना ही नहीं, गुरुवार, 16 जनवरी को अमृतसर के डीसी को मांग पत्र दिया गया था. विरोध के चलते अमृतसर के सिनेमाघरों के बाहर सिक्योरिटी टाइट लगी हुई है. बताया ये भी जा रहा था कि 17 जनवरी को अमृतसर के पीवीआर सिनेमा में फिल्म 'इमरजेंसी' के शो को कैंसिल कर दिया गया था. वहीं मुंबई में अंधेरी स्थित सिनेपोलिस के बाहर सन्नाटा पसरा रहा. फर्स्ट डे फर्स्ट शो में फिल्म को लेकर 1% ऑक्यूपेंसी देखी गई है. ये आंकड़ा काफी शॉकिंग था. अब पंजाब में अपनी फिल्म पर लगे बैन पर कंगना रनौत ने बात की है.

बैन पर कंगना रनौत ने कही ये बात

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम के जरिए 'इमरजेंसी' पर लगे बैन पर अपना रिएक्शन शेयर किया है. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं, जी स्टूडियो, मणिकर्णिका फिल्म्स और ईज माय ट्रिप के हर सदस्य की तरफ से आप लोगों का दिल से आभार व्यक्त करती हूं. आप लोगों ने हमारी फिल्म को इतना प्यार दिया, इतना सम्मान दिया. हमारे पास शब्द ही नहीं हैं, उस आभार को व्यक्त करने के लिए. लेकिन मेरे दिल में अभी भी कुछ दर्द है. पंजाब, इंडस्ट्री में ऐसा कहा जाता था कि पंजाब में मेरी फिल्में सबसे अच्छा परफॉर्म करती हैं. और आज एक दिन है जब पंजाब में मेरी फिल्म को रिलीज तक नहीं होने दिया जा रहा है. ऐसे ही कुछ हमले लोगों पर कनाडा में या ब्रिटेन में भी किए जा रहे हैं.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'कुछ छोटे-मोटे लोगों ने, कुछ चुनिंदा लोगों ने जो है ये आग लगाई हुई है, और इस आग में हम और आप जल रहे हैं. दोस्तों, मेरी फिल्म, मेरे विचार और मेरा देश के प्रति क्या लगाव है वो इस फिल्म से प्रदर्शित होता है. आप ये फिल्म देखकर खुद निर्णय लीजिए. क्या ये फिल्म हमें जोड़ती है या फिल्म हमें तोड़ती है. मैं बस और नहीं कहूंगी. जय हिंद. धन्यवाद.'

फिल्म 'इमरजेंसी' में साल 1975 में भारत में लगे 21 महीने के आपातकाल की कहानी को दिखाया गया है. इसमें कंगना रनौत ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया है. इसमें उनके साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और विशाक नायर अहम रोल में निभाते नजर आ रहे हैं. 'इमरजेंसी' का निर्देशन भी कंगना रनौत ने ही किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement