scorecardresearch
 

Kangana Ranaut ने क्यों अटेंड की Salman Khan की ईद पार्टी? दबंग खान संग दोस्ती पर तोड़ी चुप्पी

अर्पिता खान के घर हुई ईद पार्टी में कंगना की धमाकेदार एंट्री ने सभी को हैरान कर दिया था. इस पार्टी के बाद से सलमान और कंगना की दोस्ती लाइमलाइट में आई. अब कंगना ने एक इंटरव्यू में सलमान खान की पार्टी अटेंड करने की वजह बताई है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 मई को रिलीज होगी धाकड़
  • सलमान के बारे में कंगना ने क्या कहा?

एक्ट्रेस कंगना रनौत को आपने बॉलीवुड पार्टियों से तौबा करते देखा होगा. फैंस को पिछले दिनों झटका लगा था जब एक्ट्रेस को सलमान खान की बहन अर्पिता खान की ईद पार्टी में देखा गया था. सलमान की ईद पार्टी में कंगना को देख सभी हैरान रह गए थे. अब एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह बताई है.

Advertisement

कंगना का सलमान संग कैसा रिश्ता?

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कंगना रनौत ने सलमान खान की ईद पार्टी और दबंग खान संग इक्वेशन पर बात की. कंगन ने कहा- ऐसा नहीं है कि मैं पार्टिया अटेंड नहीं करती हूं. मैं जहां चाहती हूं वहां जाती हूं. इसलिए सलमान मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने मुझे फोन कर पार्टी में बुलाया तो मैं चली गई. ये बस इतना ही सिंपल है. अब सलमान खान और कंगना की दोस्ती तो इस ईद पार्टी के बाद से जगजाहिर हो चुकी है. 

Deepika Padukone Cannes 2022 Saree Look: दीपिका के कान्स लुक को देख फैंस को हुआ दर्द, एक्ट्रेस ने ऐसा क्या पहना?

इस पार्टी के बाद सलमान ने कंगना की फिल्म धाकड़ का ट्रेलर शेयर किया था. जिससे कंगना काफी खुश हुई थीं. कंगना ने सलमान का आभार जताते हुए कहा था अबसे कभी नहीं कहेंगी कि वो इंडस्ट्री में अकेली हैं. वैसे कंगना और सलमान की इस दोस्ती ने कईयों को शॉक भी दिया होगा. कंगना कई दफा सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में अपनी फिल्म प्रमोट कर चुकी हैं.

Advertisement

Poonam Pandey की 'चीप पब्लिसिटी' पर भड़के यूजर्स, सड़क पर फल खरीदते हुए दिए 'Vulgar' पोज

स्टारकिड्स पर कंगना का तंज
कंगना इन दिनों अपनी फिल्म धाकड़ का जोरदार प्रमोशन कर रही हैं. अपने इंटरव्यूज में कंगना रनौत बॉलीवुड पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. स्टारकिड्स को भी कंगना आड़े हाथ ले रही हैं. द कपिल शर्मा शो में कंगना ने अनन्या पांडे का मजाक उड़ाया था. उधर दूसरे एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने न्यूकमर्स के लुक्स पर कमेंट करते हुए उन्हें उबले हुए अंडों जैसा बता दिया था. फिर कभी कहती हैं कि उनके घर आने के कोई भी लायक नहीं है. ना ही कोई उनकी दोस्ती डिजर्व करता है. 

कंगना की ये धाकड़ बयानबाजी आए दिन सुर्खियों में रहती है. आपका क्या कहना है कंगना के इन तीखे बयानों पर.


 

Advertisement
Advertisement