scorecardresearch
 

महाराष्ट्र के मंत्री ने मुझे गाली दी, कहां है अब वो असहिष्णुता गैंग: कंगना रनौत

अब कंगना रनौत ने इस विवाद में असहिष्णुता का मुद्दा उठा दिया है. उन्होंने उन लोगों की चु्प्पी पर सवाल खड़े किए हैं जो अब इस विवाद पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

कंगना रनौत और संजय राउत के बीच शुरू हुई जुबानी जंग अब काफी निचले स्तर पर आ गई है. पहले जो विवाद सिर्फ मुंबई के सम्मान से जुड़ा हुआ था, अब ये एक आरोप-प्रत्यारोप का खेल बन गया है. इस बीच अब कंगना रनौत ने इस विवाद में असहिष्णुता का मुद्दा उठा दिया है. उन्होंने उन लोगों की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं जो अब इस विवाद पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं.

Advertisement

कंगना ने उठाया असहिष्णुता का मुद्दा

कंगना रनौत ट्वीट कर लिखती हैं- 2008 में मूवी माफिया ने मुझे पागल कहा था, 2016 में चुड़ैल बता दिया था. और अब 2020 में मुझे महाराष्ट्र के एक मंत्री गाली दे रहे हैं. सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने कहा कि एक मर्डर के बाद मैं मुंबई में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती हूं. अब कहां गायब हो गई है वो असहिष्णुता गैंगे. अब मालूम हो कि कंगना ने ये असहिष्णुता गैंगे का मुद्दा तब उठाया है जब एक यूजर ने ये दावा किया कि बोलने के अधिकार के नाम पर एक महिला का अपमान किया जा रहा है. यूजर ने यहां तक कहा है कि कंगना ने अपने किसी भी बयान के जरिए शिवाजी महाराज का अपमान नहीं किया है.

ऐसे में कंगना रनौत का ये नया ट्वीट फिर बवाल खड़ा कर सकता है. कंगना ने लंबे समय से बॉलीवुड के एक तबके को निशाने पर लेती हैं. वे लगातार उन लोगों पर सवाल खड़े करती हैं जो सिर्फ कुछ ही मुद्दों पर खुलकर बोलना पसंद करते हैं. उन्होंने इससे पहले भी स्वरा भास्कर और अनुराग कश्यप जैसे सेलेब्स पर अहम मुद्दों पर चुप रहने का आरोप लगाया है. ऐसे में अब जब कंगना के पोस्टर पर चप्पल मारी गई है, जब उन्हें गाली दी गई है, ऐसे में क्या कोई इसके खिलाफ आवाज उठाता है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement