एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी मेहनत के बदबतू इस इंडस्ट्री में एक अलग जगह बना ली है. जो कंगना इस समय इनसाइडर-आउटसाइडर की डिबेट करती हैं, एक समय वे खुद आउटसाइडर थीं. उन्होंने खुद ऐसे संघर्ष किए हैं जिसकी वजह से आज वे ऐसे बयान देती हैं. हाल ही में कंगना रनौत ने बताया है कि उन्हें उनकी पैदाइश की जगह के वजह से जज किया जाता था. कई बार अपमान करने की कोशिश होती थी.
हिमाचल का होना कंगना की अपमान की वजह?
कंगना ने ट्वीट कर बताया है कि उनकी हिमाचल की पैदाइश की वजह से कई लोग जज किया करते थे. ट्वीट में लिखा है- मुझे खुशी है कि हिमाचल अब फिल्म शूटिंग के लिए आर्दश जगह बन रहा है. लेकिन शुरुआत में जब मैं ये कहा करती थी कि मैं हिमाचल से आती हूं, तो लोग मुझे जज करते थे. मेरे गांव की पैदाइश पर तंज कसा जाता था. अब समय के साथ हिमाचल का वाणिज्यिक विकास तो हो गया है, अब पर्यावरण के लिहाज से भी विकास करना चाहिए. कंगना रनौत का ये ट्वीट वायरल हो गया है. उन्होंने इससे पहले भी इस तरह की बाते की हैं. उन्होंने नेपोटिज्म पर भी खुलकर अपने विचार रखे हैं. वे मानती हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में एक गैंग एक्टिव है जो सिर्फ चुनिंदा लोगों को काम करने का मौका देती है.
Himachal has become a new favourite for film shoots as well, initially when I told people I am from Himachal people didn’t know much about it they judged me for coming from a remote village, commercially it’s a good development, let’s make it ecologically beneficial as well 🙏
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 21, 2020
Come to Himachal Pardesh but don’t throw plastic around especially single used plastic like empty bottles and chips packets, this beautiful valley can be turned in to a big dumpster just in one day if couple of insensitive, ill mannered city brats reach there. Please don’t 🙏 https://t.co/JxaZNqMdB1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 21, 2020
कंगना की लोगों से अपील
वैसे हाल ही में कंगना ने सभी को हिमाचल प्रदेश आने का न्योता भी दिया था. उन्होंने एक शर्त के साथ सभी को अपने राज्य आने के लिए कहा था. कंगना ने ट्वीट में लिखा था- आप सभी हिमाचल प्रदेश जरूर आएं लेकिन इधर-उधर प्लास्टिक ना फेंके. ये खूबसूरत वादी कचरे के ढेर में तब्दील हो जाएगी अगर ऐसे लोग यहां पर आने लगे. ऐसा मत कीजिए. कंगना ने खुद को कई सामाजिक कार्यों से जोड़ रखा है, ऐसे में उनका अब साफ-सफाई पर जोर देना, अपने राज्य को प्रमोट करना हैरान नहीं करता है. कंगना लंबे समय से सोशल मीडिया के जरिए जागरूकता अभियान चला रही हैं.