हॉलीवुड सुपरस्टार एक्टर विल स्मिथ ने हाल ही में ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरु से मुलाकात की थी. दोनों हस्तियों ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर की थीं. स्मिथ और सदगुरु की तस्वीरें काफी वायरल भी हुई थीं. कंगना रनौत ने भी दोनों स्टार्स का एक वीडियो शेयर किया और उम्मीद जताई कि बॉलीवुड सितारे भी आध्यात्म को लेकर उत्सुकता दिखाएंगे.
कंगना ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें देखा जा सकता है कि सद्गुरु विल स्मिथ के साथ कुछ मुद्दों पर बात कर रहे हैं. कंगना ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- कितना अच्छा लगता है जब विल स्मिथ जैसे बेहद लोकप्रिय स्टार के बारे में पता चलता कि वे कितने आध्यात्मिक हैं, उम्मीद है कभी ना कभी हमारे देश के स्टार्स भी आध्यात्म और योगा के साइंस को जानने की ललक और दिलचस्पी दिखाएंगे. सद्गुरु जी के पास काफी कुछ ऑफर करने के लिए है. उम्मीद है कि लोग सद्गुरु के समय का ज्यादा से ज्यादा सदुपयोग कर पाएंगे
काशी विश्वनाथ मंदिर भी पहुंची थीं कंगना
बता दें कि कंगना की आध्यात्म में काफी रुचि है. सितंबर में उन्होंने जूही चावला और सदगुरु के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. कंगना वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची थीं और इस फोटो को उन्होंने इस लोकप्रिय मंदिर में ही क्लिक कराया था. कंगना इससे पहले भी बॉलीवुड सितारों और इंडस्ट्री को कई मुद्दों पर घेर चुकी हैं.
The power of meditation and prayer!. #KanganaRanaut, @iam_juhi and @SadhguruJV at the Kashi Vishwanath temple. #JuhiChawla #Sadhguru pic.twitter.com/ZXxuYZyUEt
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 24, 2019
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना पूर्व एक्ट्रेस और तमिलनाडु की एक्स सीएम जयललिलता की बायोपिक की तैयारी कर रही हैं. कंगना ने अपने एक पोस्ट के सहारे ये भी बताया था कि वे शूटिंग सेट पर वापस लौट चुकी हैं. जयललिता की बायोपिक थलाइवी के अलावा कंगना तेजस और धाकड़ जैसी फिल्मों का भी हिस्सा हैं.