कंगना रनौत और संजय राउत के बीच चली ट्विटर वॉर के बाद बीएमसी ने एक्ट्रेस के मुंबई स्थित ऑफिस में तोड़-फोड़ की है. कंगना ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी शेयर की थीं. उन्होंने हाल ही में कई वीडियोज के सहारे अपने ऑफिस के हालातों को फैंस के साथ साझा किया है.
इन वीडियो में देखा जा सकता है कि कंगना के ऑफिस में बीएमसी द्वारा काफी तोड़-फोड़ की गई है. कंगना ने इन वीडियो में डेथ ऑफ डेमोक्रेसी यानि लोकतंत्र की हत्या हैशटैग को भी इस्तेमाल किया है. कंगना ने इससे पहले बीएमसी अधिकारियों को बाबर और अपने ऑफिस की राममंदिर से तुलना की थी. बता दें कि कंगना ने मुंबई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर बता दिया था और मुंबई पुलिस पर सवाल खड़े किए थे. इसके बाद उनकी संजय राउत के साथ तीखी बहस भी हुई थी.
संजय राउत बोले, बीएमसी एक्शन में मेरा कोई लेना देना नहीं
वही बीएमसी द्वारा लिए गए एक्शन पर संजय राउत ने कहा कि वो सरकार का एक्शन है, उसमें मेरा कोई लेना देना नहीं है. कंगना द्वारा शिवसेना को बाबर की सेना कहने पर संजय राउत ने कहा कि बाबरी तोड़ने वाले ही हम लोग हैं, तो हमें क्या कह रहे हैं. संजय राउत ने कहा कि इसकी टाइमिंग क्या है, इसका जवाब सिर्फ बीएमसी के कमिश्नर दे सकते हैं. अगर कोई कानून तोड़ता है तो उसपर एक्शन लिया जाता है, ऐसे में पार्टी के पास जानकारी हो जरूरी नहीं है.
शिवसेना सांसद ने कहा कि शरद पवार ने क्या कहा है मुझे मालूम नहीं है, क्योंकि मेरे लिए अभिनेत्री के साथ का विवाद खत्म हो गया है.
गौरतलब है कि कंगना रनौत बुधवार सुबह तकरीबन 7 बजे चंडीगढ़ के लिए निकलीं थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, वे तीन बजे से कुछ देर पहले मुंबई पहुंच चुकी हैं. कंगना को वाई प्लस सिक्योरिटी कवर दिया गया. कंगना ने कहा था कि मुंबई में खतरा है. इसके बाद से ही उन्हें केंद्र सरकार से ये सिक्योरिटी मिली है.