scorecardresearch
 

इस तारीख पर कंगना लेकर आएंगी 'इमरजेंसी', सांसद बनने के बाद शुरू किया फ‍िल्मों का काम

1975 में भारत में लागू हुए आपातकाल की कहानी लेकर आ रही इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ उन्होंने इसे डायरेक्ट भी किया है. अब कंगना ने कई बार टल चुकी अपनी इस फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.

Advertisement
X
'इमरजेंसी' में कंगना रनौत का लुक
'इमरजेंसी' में कंगना रनौत का लुक

अब सांसद बन चुकीं, एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने फैन्स के लिए एक बड़ी खबर शेयर की है. कंगना के चुनाव जीतने और सांसद बनने के बाद उनके फैन्स इस टेंशन में थे कि उनकी अगली फिल्म 'इमरजेंसी' का अब क्या होगा. 
1975 में भारत में लागू हुए आपातकाल की कहानी लेकर आ रही इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ उन्होंने इसे डायरेक्ट भी किया है. अब कंगना ने कई बार टल चुकी अपनी इस फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. 

Advertisement

इस दिन रिलीज होगी 'इमरजेंसी'
कंगना ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस की. उन्होंने लिखा, 'स्वतंत्र भारत के सबसे डार्क चैप्टर का 50वां साल शुरू होने पर, पेश है कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', 6 सितंबर 2024 को सिनेमाज में. भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में सबसे विवादित एपिसोड.' 

कई बार टल चुकी है कंगना की फिल्म 
'इमरजेंसी' की सबसे पहली रिलीज डेट 24 नवंबर, 2023 अनाउंस की गई थी. लेकिनबाद में इसे 14 जून 2024 के लिए शेड्यूल किया गया. कंगना के चुनाव में खड़े होने की वजह से फिल्म को एक बार फिर टाल दिया गया. अब कंगना ने फाइनली इसे सितंबर के लिए अनाउंस किया है. 

तगड़ी है फिल्म की कास्ट 
'इमरजेंसी' में जहां कंगना, इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं, वहीं उनके साथ अनुपम खेर भी हैं. वो फिल्म में पॉलिटिशियन जयप्रकाश नारायण का किरदार निभा रहे हैं. इंदिरा गांधी की सलाहकार पुपुल जयकार के रोल में महिमा चौधरी हैं और मिलिंद सोमन, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभा रहे हैं. 

Advertisement

बतौर डायरेक्टर कंगना ने इससे पहले फिल्म 'मणिकर्णिका' डायरेक्ट की थी. रानी लक्ष्मीबाई की बायोपिक में कंगना ने लीड रोल भी निभाया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कामयाब थी ही, इसमें कंगना के काम की भी काफी तारीफ हुई थी. इस फिल्म के लिए कंगना को 'बेस्ट एक्ट्रेस' का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. 

कंगना ने जब 'इमरजेंसी' अनाउंस की थी, तब वो केवल एक्ट्रेस थीं. लेकिन फिल्म के बनकर रिलीज होने के बीच अब वो खुद एक पॉलिटिशियन बन चुकी हैं. ऐसे में ये देखना इंटरेस्टिंग होगा कि कंगना की ये फिल्म थिएटर्स में क्या कमाल कर पाती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement