scorecardresearch
 

कंगना रनौत ने भाई-बहन के साथ शेयर की मजेदार फोटोज, दे रही हैं सिबलिंग गोल्स

कंगना ने अपने भाई-बहन के साथ मस्ती करते हुए तस्वीरें साझा की है. इनमें उनके प्यार और उनकी बॉन्ड‍िंग स‍िबलिंग गोल्स दे रहे हैं. कंगना ने तस्वीरों के साथ ही एक खास बात फैंस के साथ साझा की है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

कंगना रनौत इन दिनों अपने होमटाउन मनाली में समय बिता रही हैं. विवादों के बीच वे सुकून के पलों का भी लुत्फ उठा रही हैं. कंगना ने अपने भाई-बहन के साथ मस्ती करते हुए तस्वीरें साझा की हैं. इनमें उनके प्यार और उनकी बॉन्ड‍िंग स‍िबलिंग गोल्स दे रहे हैं. कंगना ने तस्वीरों के साथ ही एक खास बात फैंस के साथ साझा की है. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने लिखा- 'हमसे पहले मेरी मां को एक और बच्चा था जो बच नहीं पाया. मैं मिडिल चाइल्ड हूं अपनी बड़ी बहन और छोटे भाई के बीच, अक्सर लगता है कि हम एक ही हैं जो कि तीन हिस्सों में बंटे हुए हैं.' कंगना की यह बात उनकी तस्वीरें भी जाहिर करती हैं. एक फोटो में वे बहन रंगोली चंदेल के साथ बर्फ हाथ में लिए खुशी से चिल्लाती नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में वे अपने छोटे भाई के साथ सेल्फी ले रही हैं. उनकी यह फोटोज शानदार है. 

इससे पहले कंगना ने काशी विश्वनाथ मंद‍िर से एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी जिसमें वे साथ एक्ट्रेस जूही चावला के साथ ध्यान मग्न देखी जा सकती हैं. फोटो शेयर कर कंगना ने हर हर महादेव का नारा लगाया. इन खुशमिजाज तस्वीरों को देख कंगना के फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. वे इस मुश्क‍िल समय में भी डटी हुई हैं यह देख फैंस उनका और भी मनोबल बढ़ा रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि कंगना इन दिनों शिवसेना के साथ चल रहे अपने विवादों के लिए काफी चर्चा में हैं. ये सारा विवाद सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले पर कंगना रनौत और शिवसेना की जुबानी बहस से शुरू हुआ था. बाद में एक तरफ कंगना के बयान ज्यादा आक्रामक होने लगे तो दूसरी तरफ शिवसेना ने भी आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया जिसके बाद ये मामला बढ़ गया.  

 

Advertisement
Advertisement