बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पहली बार अपने भाई और भाभी संग नजर आई हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने भाई और भाभी संग नजर आ रही हैं. वह शादी के बाद की रस्मों को पूरा करती नजर आ रही हैं और इस फेस्टिव माहौल को वह हंसी मजाक के बीच जमकर एन्जॉय कर रही हैं.
कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "करण और अंजली को आशीर्वाद दें, आज हमारे घर बेटी आयी है मगर जब मैं अंजली के माता पिता के बारे में सोचती हूं तो दिल भारी हो जाता है. आज उनका घर सूना होगा, उन्होंने अपने दिल का एक हिस्सा काट कर हमें दे दिया. आज उनकी बेटी का कमरा खाली हो गया होगा, कन्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं."
करण और अंजली को आशीर्वाद दें, आज हमारे घर बेटी आयी है मगर जब मैं अंजली के माता पिता के बारे में सोचती हूँ तो दिल भारी हो जाता है, आज उनका घर सूना होगा, उन्होंने अपने दिल का एक हिस्सा काट कर हमें दे दिया, आज उनकी बेटी का कमरा ख़ाली हो गया होगा, कन्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं ❤️ pic.twitter.com/rcPkq75NRP
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 21, 2020
बता दें कि कंगना रनौत इन दिनों अपने भाइयों की शादी में बिजी हैं. वह वर्कफ्रंट और हर तरह के विवादों से दूर मनाली स्थित अपने घर पर हैं जहां उनको दो भाइयों की शादी हो रही है. बीते दिनों उन्होंने अपने भाई की मेहंदी की रस्म की वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं जो काफी वायरल हुई.
कंगना ने हल्दी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "रंगोली की शादी के बाद तकरीबन 10 साल से ज्यादा वक्त हो गया और घर में कोई शादी नहीं हुई. इसके लिए आप मेरा शुक्रिया अदा कर सकते हैं. लेकिन मेरे भाई करण और अक्षत ने ये सिलसिला तोड़ा और हमारा घर एक बार फिर शादी के जश्न में डूब गया है, तीन हफ्तों में तीन शादियां होंगी और शुरुआत करण की हल्दी से हो रही है."
ये भी पढ़ें-